बीजेपी का संसद में धरना, केरल हिंसा में कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों का किया विरोध
Advertisement

बीजेपी का संसद में धरना, केरल हिंसा में कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वालों का किया विरोध

भूपेन्द्र यादव, शोभा करंदलाजे समेत भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केरल में हिंसा के दौरान कथित तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को निशाना बनाये जाने के विरोध में भाजपा सांसदों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया.भाजपा सांसद राज्यसभा सदस्य वी मुरलीधरन के आवास पर बम फेंके जाने का भी विरोध कर रहे थे और इसके लिये प्रदेश की माकपा नीत सरकार पर आरोप लगा रहे थे.

भूपेन्द्र यादव, शोभा करंदलाजे समेत भाजपा सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. वे राज्य में हिंसा में कथित तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए हाथों में तख्तियां लिये हुए थे.

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने सबरीमला विरोध प्रदर्शन से जुड़ने के बाद दक्षिण भारतीय राज्य में अपने कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर निशाना बनाए जाने को रेखांकित करने के लिये व्यापक अभियान शुरू किया है.

(इनपुट भाषा)

Trending news