Uri Encounter: उरी में सेना ने नाकाम की LoC पर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकवादी ढेर
Advertisement

Uri Encounter: उरी में सेना ने नाकाम की LoC पर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकवादी ढेर

Jammu Kashmir News: उरी में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है. भारत माता के जाबांज सपूतों ने अपनी इस कार्रवाई के दौरान दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया.

Uri Encounter: उरी में सेना ने नाकाम की LoC पर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकवादी ढेर

Uri infiltration: भारतीय सेना (Army) और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मारा गिराया. उत्तरी कश्मीर में उरी के हथलांगा इलाके में बनी रुस्तम पोस्ट पर नियंत्रण रेखा के नजदीक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद इन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सुरक्षा और सैन्य बलों ने अपनी सतर्कता से नाकाम कर दिया था.

कुछ मारे गए कुछ भाग गए

उरी के सदुरा नाला इलाके में सेना को आतंकवादियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी. सेना के जवान वहां पहुंचे, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की. जवाब में सेना ने भी फायरिंग शुरू की. घंटों चले एनकाउंटर में जवानों ने दो आतंकवादी ढेर हो गए. गोलीबारी शुरू होने के कुछ देर बाद एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव बरामद किया गया. एक आतंकवादी के शव को आतंकवादियों ने वापस खींच लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने के कारण बाकी आतंकवादी वापिस भाग गए. इसी दौरान एक और आतंकी का शव बरामद किया गया

सर्च ऑपरेशन जारी

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और यह पता लगाने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि कहीं कोई आतंकवादी इलाके में छिपा तो नहीं है. इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

'जबतक एक भी आतंकवादी जिंदा है सेना चैन से नहीं बैठेगी'

30 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी आरआर स्वैन ने बताया था कि 2023 में 55 विदेशी आतंकवादियों सहित 76 आतंकियों को मार गिराया गया. वहीं आतंकवादियों के 291 सहयोगियों, मददगारों और स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया गया और जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आतंकवादियों से जुड़े 201 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सेना के अधिकारी हों या देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सब ये कह चुके हैं कि जब तक देश में एक भी आतंकवादी जिंदा रहेगा तबतक सेना और सुरक्षाबलों का अभियान जारी रहेगा. आतंकवाद के खात्मे को लेकर समय समय पर समीक्षा अभियान चलाए जाते हैं. 2024 में आतंकियों के सफाए में कोई कमी नहीं आई है.  

Trending news