भारतीय सेना अगले माह करेगी चार साझा अभ्यास, फाइटर एयरक्राफ्ट और जंगी जहाज होंगे शामिल
topStories1hindi603167

भारतीय सेना अगले माह करेगी चार साझा अभ्यास, फाइटर एयरक्राफ्ट और जंगी जहाज होंगे शामिल

भारतीय सेना दिसंबर के महीने में दक्षिण एशिया में नए कूटनीतिक समीकरणों को मैदान पर आजमाएगी.

भारतीय सेना अगले माह करेगी चार साझा अभ्यास, फाइटर एयरक्राफ्ट और जंगी जहाज होंगे शामिल

नई दिल्ली: भारतीय सेना दिसंबर के महीने में दक्षिण एशिया में नए कूटनीतिक समीकरणों को मैदान पर आजमाएगी. दिसंबर में भारतीय सेना रूस, चीन,श्रीलंका और नेपाल के साथ साझा अभ्यास कर रही है. इनमें से रूस के साथ होने वाला अभ्यास तीनों सेनाओं का मिलाजुला अभ्यास होगा जिसमें मैकेनाइज़्ड इंफेंट्री, फाइटर एय़रक्राफ्ट और जंगी जहाज़ भी शामिल होंगे. इन सारे अभ्यासों से न केवल भारतीय सेना एशिया की बड़ी सैनिक ताक़तों के साथ मिलकर काम करना सीखेगी बल्कि अपने पड़ोसियों के साथ संबंधों को भी नए सिरे से परखने का मौका मिलेगा. 


लाइव टीवी

Trending news