Astra Mark 2 Missile: बिना बॉर्डर पार किए दुश्मन के इलाके को ध्वस्त कर देगा ये 'ब्रहमास्त्र'
Advertisement
trendingNow1849511

Astra Mark 2 Missile: बिना बॉर्डर पार किए दुश्मन के इलाके को ध्वस्त कर देगा ये 'ब्रहमास्त्र'

भारत अब बिना बॉर्डर पार किए चीन और पाकिस्तान के खिलाफ हवाई हमला कर सकेगा. भारत इस साल खतरनाक अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile) का ट्रायल करने जा रहा है. 

Trending Photos

अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: पेगांग इलाके में चीन (China) के पीछे हटने के बावजूद भारत सरहद की सुरक्षा पर कोई ढिलाई देने के मूड में नहीं है. चीन और पाकिस्तान (Pakistan) की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए भारत हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile) का परीक्षण शुरू करने जा रहा है. इस मिसाइल के बनने के बाद भारत बिना दुश्मन की सीमा में घुसे उस पर वार कर सकेगा. 

  1. 160 किमी होगी अस्त्र मिसाइल मार्क-2 की रेंज
  2. बालाकोट हमले में भारत को कमी हुई थी महसूस
  3. अगले साल तक ऑपरेशनल हो जाएगी मिसाइल

160 किमी होगी अस्त्र मिसाइल मार्क-2 की रेंज

रक्षा सूत्रों के मुताबिक अस्त्र मार्क-2 मिसाइल (Astra Mark 2 Missile) घातक युद्ध क्षमता से लैस होगी. इसकी मारक क्षमता 160 किमी होगी. इस मिसाइल के निर्माण के बाद भारत बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघे चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब दे सकेगा. अर्थात यह मिसाइल अपने आप टारगेट ढूंढकर उसे बर्बाद कर सकेगी. इस मिसाइल के बनने के साथ ही हवाई युद्ध के मामले में दोनों देशों से कहीं आगे निकल जाएगा. 

बालाकोट हमले में भारत को कमी हुई थी महसूस

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने मिराज विमानों के साथ पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट में घुसकर जवाबी हमला बोला था. उस वक्त ऐसी मिसाइलों की कमी काफी खली थी, जिन्हें भारत अपनी सीमा में रहते हुए भी लड़ाकू जहाजों से दाग सकता. इस हालांकि अब भारत के पास राफेल विमानों में ऐसी बियोंड द विजुअल मिसाइलें आ चुकी हैं. लेकिन वे फ्रांस निर्मित हैं और काफी महंगी भी हैं. ऐसे में भारत में लड़ाकू जहाजों से दागी जानी वाली अस्त्र मिसाइलों के विकास के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Astra Mark 2 Missile: भारत ने तैयार किया खतरनाक Missile! रेंज, स्पीड और मारक क्षमता जानकर दंग रह जाएंगे आप

अगले साल तक ऑपरेशनल हो जाएगी मिसाइल

अधिकारियों के मुताबिक अस्‍त्र मिसाइलों (Astra Mark 2 Missile) का परीक्षण इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होगा और वर्ष 2022 तक इस मिसाइल को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा. पूर्व कमांडर एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा (SBP Sinha Retd) का कहना है कि इस मिसाइल के अगले साल के अंत तक ऑपरेशनल होने की उम्मीद है. इसके बाद भारतीय वायु सेना हवाई युद्ध के मामले में अपने दोनों पड़ोसियों से ओर आगे निकल जाएगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news