सरकार ने चीन को दिया एक और करारा झटका, अब लिया Colour TV पर फैसला
Advertisement
trendingNow1720861

सरकार ने चीन को दिया एक और करारा झटका, अब लिया Colour TV पर फैसला

सरकार ने रंगीन टेलीविजन (Colour Television) के आयात पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध (Ban) लगा दिया. इस कदम का उद्देश्य टेलीविजन (TV) के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को कम करना है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सरकार ने रंगीन टेलीविजन (Colour Television) के आयात पर बृहस्पतिवार को प्रतिबंध (Ban) लगा दिया. इस कदम का उद्देश्य टेलीविजन (TV) के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और चीन जैसे देशों से गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात को कम करना है.

  1. सरकार ने रंगीन टेलीविजन के आयात पर बैन लगाया
  2. चीन जैसे देशों को दिया करारा झटका
  3. 36 सेंटीमीटर से अधिक की स्क्रीन पर लगाया बैन

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, 'रंगीन टेलीविजन की आयात नीति को मुक्त से बदलकर प्रतिबंधित कर दिया गया है.'

यह आयात प्रतिबंध 36 सेंटीमीटर से लेकर 105 सेंटीमीटर से अधिक की स्क्रीन आकार वाले रंगील टेलीविजन सेट के साथ ही 63 सेंटीमीटर से कम स्क्रीन आकार वाले एलसीडी टेलीविजन सैट भी प्रतिबंध की श्रेणी में हैं.

ये भी पढ़ें: मंगल ग्रह पर उड़ेगा हेलीकॉप्‍टर, NASA ने लॉन्च किया Mars मिशन

किसी सामान को प्रतिबंधित आयात की श्रेणी में डालने का अर्थ होता है कि उक्त सामान के आयातक को आयात के लिये वाणिज्य मंत्रालय के डीजीएफटी से लाइसेंस लेना होगा.

भारत को टीवी का निर्यात करने वाले प्रमुख देशों में चीन, वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी शामिल हैं.

भारत ने 2019-20 में 78.1 करोड़ डॉलर मूल्य के रंगीन टीवी आयात किये. वियतनाम और चीन से आयात पिछले वित्त वर्ष में क्रमशः 42.8 करोड़ डॉलर और 29.3 करोड़ डॉलर का हुआ.

 

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष शर्मा ने इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले एसेम्बल्ड टीवी सेट उपलब्ध होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news