भारतीय मूल के पुलिसकर्मी के भाई ने सीमा सुरक्षा पर ट्रम्प का किया समर्थन
topStories1hindi487797

भारतीय मूल के पुलिसकर्मी के भाई ने सीमा सुरक्षा पर ट्रम्प का किया समर्थन

ट्रम्प ने अपनी विवादित अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार योजना के समर्थन में बृहस्पतिवार को टेक्सास की यात्रा के दौरान मैकएलन में एक सीमा गश्त गोलमेज बैठक में शिरकत की थी जहां रेगी सिंह उनकी साथ वाली सीट पर बैठे थे. 

भारतीय मूल के पुलिसकर्मी के भाई ने सीमा सुरक्षा पर ट्रम्प का किया समर्थन

वाशिंगटनः कैलिफोर्निया में कथित रूप से एक अवैध प्रवासी के हमले में मारे गए भारतीय मूल के पुलिसकर्मी रोनिल ‘रोन’ के भाई रेगी सिंह ने कहा है कि वह सीमा सुरक्षा को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों का समर्थन करते हैं ताकि किसी और को वह सब नहीं सहना पड़े, जो उनका परिवार सह रहा है.


लाइव टीवी

Trending news