Indian Railways: बदलने जा रही जनरल कोच की सूरत, अब मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं
Advertisement
trendingNow11029101

Indian Railways: बदलने जा रही जनरल कोच की सूरत, अब मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

Indian Railways: अब आप जनरल क्लास के किराये में शानदार एसी चेयर कार वाले डिब्बे में सफर कर पाएंगे. इसके लिए सरकार जल्द ही जनरल क्लास के डिब्बों की सूरत बदलने जा रही है.

फाइल फोटो

Indian Railways: अब आप जनरल क्लास के किराये में शानदार एसी चेयर कार वाले डिब्बे में सफर कर पाएंगे. रेलवे का कायापलट करते हुए मोदी सरकार जनरल क्लास डिब्बों (General Class Train Coach) की सूरत बदलने जा रही है.

  1. जरूरतमंद तबके की पहली पसंद जनरल कोच
  2. मोदी सरकार बदलने जा रही कोचों का रूप
  3. सफर के लिए बुक करवाना होगा टिकट

जरूरतमंद तबके की पहली पसंद जनरल कोच

बताते चलें कि जनरल क्लास में आप बिना किसी रिजर्वेशन के सफर कर सकते हैं. इसमें स्लीपिंग फैसिलिटी नहीं होती और आप केवल बैठकर सफर कर सकते हैं. जनरल कोच का किराया स्लीपर कोच की तुलना में आधा और एसी-3 क्लास की तुलना में करीब एक चौथाई होता है. इसलिए जरूरतमंद तबके के लोग पैसा बचाने के लिए इसी कोच में बैठकर सफर करना पसंद करते हैं.

मोदी सरकार बदलने जा रही कोचों का रूप

अब मोदी सरकार इन्हीं जनरल कोचों का रंग-रूप सुधारने जा रही है. दरअसल सरकार जनरल क्लास में नई श्रेणी बनाकर जनरल सेकंड क्लास बनाने जा रही है. फिलहाल एक जनरल कोच में 100 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. अब सरकार नए सेकंड क्लास जनरल कोच (Second Class General Coach) को एयर कंडीशंड बनाकर सीटों की संख्या 125 करने जा रही है. ऐसा होने पर इन कोचों की स्पीड भी 110 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 130 किमी प्रति घंटा हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Courier से मंगवाया था बेटी का सामान, बॉक्स खोलते ही सूख गए घरवालों के प्राण

सफर के लिए बुक करवाना होगा टिकट

इन कोचों के दरवाजे सेंसरयुक्त होंगे और ऑटोमेटिक अपने आप ओपन और क्लोज हो जाएंगे. विशेष सुविधाओं वाले ये कोच पंजाब के कपूरथला की रेलवे कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं. खास बात ये है कि इन सेकंड क्लास जनरल कोच (Second Class General Coach) में सफर करने के लिए आपको सीट रिजर्व करानी पड़ेगी. यानी उस कोच में बैठने के लिए जितनी सीटें होंगी, केवल उतने टिकट ही बुक होंगे. बाकी लोगों को इस कोच में एंट्री नहीं मिलेगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news