इंडिगो शुरू करेगी 14 गंतव्‍यों के लिए नई उड़ाने, 3 रूट्स पर पहली बार होगा फ्लाइट ऑपरेशन
Advertisement
trendingNow1506785

इंडिगो शुरू करेगी 14 गंतव्‍यों के लिए नई उड़ाने, 3 रूट्स पर पहली बार होगा फ्लाइट ऑपरेशन

इंडिगो ने विमान परिचालन के लिए जिन तीन सेक्‍टर्स का चुनाव किया है, उसमें चेन्‍नई-रायपुर, हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर शामिल है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: इंडिगो जल्‍द 14 नई उड़ानों का ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. एयरलाइन द्वारा शुरू की जा रही नई उड़ानों में तीन सेक्‍टर ऐसे भी हैं, जहां इंडिगो एयरलाइंस पहली बार अपनी उड़ानों का परिचालन करेगी. इंडिगो ने विमान परिचालन के लिए जिन तीन सेक्‍टर्स का चुनाव किया है, उसमें चेन्‍नई-रायपुर, हैदराबाद-गोरखपुर और कोलकाता-गोरखपुर शामिल है. इन तीनों सेक्‍टर्स के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने न्‍यूनतम किराया 2599 रुपए निर्धारित किया है. एयरलाइंस का कहना है कि ये सभी उड़ानों का ऑपरेशन अप्रैल में शुरू हो जाएगा.

 

इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, तीन नए सेक्‍टर्स के अतिरिक्त एयरलाइंस चार अन्‍य सेक्‍टर्स में 8 नई फ्लाइट्स का ऑपरेशन शुरू करेगी. योजना के तहत चेन्‍नई से त्रिवेंद्रम और बैंगलूरू से उदयपुर के बीच दूसरी फ्लाइट शुरू की जाएगी. वहीं बैंगलूरू से मैंगलोर के बीच चौथी फ्लाइट और बैंगलूरू से चेन्‍नई के बीच नौंवी फ्लाइट शुरू की जाएगी. इन फ्लाइट्स का ऑपरेशन भी अप्रैल के महीने में शुरू किया जाएगा. इंडिगो के प्रवक्‍ता के अनुसार, एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही सभी 14 फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही नई उड़ानों का न्‍यूनतम किराया 2999 रुपए से 5199 के बीच निर्धारित किया है. 

किस फ्लाइट का कब शुरू होगा ऑपरेशन

फ्लाइट नंबर प्रारंभिक एयरपोर्ट गंतव्‍य एयरपोर्ट फ्रीक्‍वेंसी कब से शुरू होगी प्रस्‍थान का समय आगमन का समय न्‍यूनतम किराया
6E 0603 चेन्‍नई रायपुर दैनिक 07 अप्रैल 10:20 12:20 2999 रुपए
6E 0365 रायपुर चेन्‍नई दैनिक 07 अप्रैल 12:50 14:25 2999 रुपए
6E 6316 हैदराबाद गोरखपुर दैनिक 30 अप्रैल 09:55 12:05 3599 रुपए
6E 6317 गोरखपुर कोलकाता दैनिक 30 अप्रैल 12:35 14:10 3599 रुपए
6E 6318 कोलकाता गोरखपुर दैनिक 30 अप्रैल 14:40 16:00 2599 रुपए
6E 6319 गोरखपुर हैदराबाद दैनिक 30 अप्रैल 16:30 18:50 2599 रुपए
6E 0605 चेन्‍नई त्रिवेंद्रम दैनिक 07 अप्रैल 14:55 16:30 2700 रुपए
6E 0606 त्रिवेंद्रम चेन्‍नई दैनिक 07 अप्रैल 17:00 18:20 3246 रुपए
6E 0857 बैंगलूरू मंगलौर दैनिक 10 अप्रैल 07:30 08:40 3939 रुपए
6E 0858 मंगलौर बैंगलूरू दैनिक 10 अप्रैल 09:25 10:25 3972 रुपए
6E 0978 बैंगलूरू उदयपुर दैनिक 10 अप्रैल 11:30 13:50 5096 रुपए
6E 0979 उदयपुर बैंगलूरू दैनिक 10 अप्रैल 14:25 16:45 5199 रुपए
6E 0805 बैंगलूरू चेन्‍नई दैनिक 10 अप्रैल 17:55 19:10 2155 रुपए
6E 0806 चेन्‍नई बैंगलूरू दैनिक 10 अप्रैल 19:40 20:35 2073 रुपए

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news