PM Modi: इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलते ही पीएम मोदी भी बोल उठे- 'अय्यो'!
Advertisement
trendingNow11570600

PM Modi: इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलते ही पीएम मोदी भी बोल उठे- 'अय्यो'!

Shraddha Jain Meets PM Modi: श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर 6.87 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह प्रासंगिक विषयों पर वीडियो बनाती हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि जब वह प्रधानमंत्री से मिलीं तो यह एक सपने के सच होने जैसा था.

PM Modi: इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलते ही पीएम मोदी भी बोल उठे- 'अय्यो'!

Influencer Shraddha Jain: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 'अय्यो' श्रद्धा ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. श्रद्धा का हाल ही में बड़े पैमाने पर छंटनी पर वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी मिलीं और उनके लिए पीएम का पहला शब्द था- 'अय्यो'. श्रद्धा के इंस्टाग्राम पर 6.87 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह प्रासंगिक विषयों पर वीडियो बनाती हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि जब वह प्रधानमंत्री से मिलीं तो यह एक सपने के सच होने जैसा था.

उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, "नमस्कार, हां, मैं अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री से मिली. मेरे लिए उनका पहला शब्द था 'अय्यो!"' उन्होंने पोस्ट किया, "मैं पलक नहीं झपका रही हूं, यह मेरा 'ओ माय जॉड' है, उन्होंने वास्तव में कहा था कि यह वास्तव में हो रहा है !!!!' देखिए. धन्यवाद."

श्रद्धा जैन, जिन्हें 'अय्यो श्रद्धा' के नाम से जाना जाता है, ने एक वायरल इंस्टाग्राम रील में नौकरी से निकाले गए एक टेक्निकल एक्सपर्ट की भूमिका निभाई, जिसे 20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देखा है. पूरी दुनिया में छंटनी पर श्रद्धा के वीडियो में अकेले जनवरी में 1 लाख से अधिक टेक्निकल एक्सपर्ट्स के अपनी नौकरी खोने की जानकारी है (और फरवरी से आज तक 17,000 से अधिक). इस वीडियो ने दुनिया में तूफान ला दिया है. वीडियो में वह उन कंपनियों की आलोचना व्यंग्यात्मक लहजे में करती हैं, जो लाखों के मुनाफे में होने के बावजूद कर्मचारियों को बर्खास्त कर रही हैं.

एयरो इंडिया में शरीक हुए पीएम मोदी

सोमवार को पीएम मोदी ने येलहंका एयरफोर्स स्टेशन कैंपस में एयरो इंडिया का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, भारत ने पिछले आठ-नौ वर्षों में रक्षा उत्पादन क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है और अब देश को फायदे देने वाली आर्थिक नीतियों के सहारे ग्लोबल लेवल पर सैन्य साजो-सामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा. रक्षा क्षेत्र में सुधारों और उपलब्धियों को गिनाते हुए मोदी ने सैन्य साजो-सामान के उत्पादन के लिए भारत को एक लुभावने इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में पेश किया और कहा कि भारत 2024-25 तक सैन्य साजो-सामान के निर्यात को 1.5 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर पांच अरब अमेरिकी डॉलर करने की सोच रहा है.

(IANS-पीटीआई के इनपुट के साथ)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news