घाटी में ISIS की बढ़ती घुसपैठ ने सुरक्षाबलों के साथ हुर्रियत की चिंता भी बढ़ाई
topStories1hindi485839

घाटी में ISIS की बढ़ती घुसपैठ ने सुरक्षाबलों के साथ हुर्रियत की चिंता भी बढ़ाई

आईएस की विचारधार केवल सुरक्षाबलों के लिए ही चिंता नहीं है. अब इसे कश्मीर के अलगाववादी भी चिंतित दिख रहे हैं.

घाटी में ISIS की बढ़ती घुसपैठ ने सुरक्षाबलों के साथ हुर्रियत की चिंता भी बढ़ाई

श्रीनगर : 2018 में सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकवाद की जड़ों को हिला दिया. करीब 276 आतंकी पिछले वर्ष में मारे गए. लेकिन इस बीच जो एक नई चुनौती सुरक्षा एजेंसियों के लिए खड़ी हुई है वह है आईएसआईएस की घाटी में तेजी बढ़ती मौजूदगी. इसकी जड़ें घाटी में मज़बूत करने की पूरी कोशिश की जा रही है. ऐसे में जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबल अब 'कट्टरपंथी' युवाओं और उनके आकाओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. ताकि उन्हें आतंकवाद की श्रेणी में शामिल होने से रोका जा सके.


लाइव टीवी

Trending news