गंगा की सफाई के लिए PM मोदी की 1900 उपहारों की नीलामी शुरू, सबसे सस्ती बोली 100 रूपया
topStories1hindi493002

गंगा की सफाई के लिए PM मोदी की 1900 उपहारों की नीलामी शुरू, सबसे सस्ती बोली 100 रूपया

पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनायी गयी है.

गंगा की सफाई के लिए PM मोदी की 1900 उपहारों की नीलामी शुरू, सबसे सस्ती बोली 100 रूपया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों को नीलाम करने की प्रक्रिया रविवार को शुरू हुई. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली में आयोजित नीलामी से जुटायी गयी धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण ‘नमामि गंगे’ परियोजना में होगा. उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गयी है. इस पर भेंट का विवरण भी है. स्मृति चिन्ह की कीमत 100 रूपये से 30,000 रूपये के बीच है. कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है. पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनायी गयी है.


लाइव टीवी

Trending news