Terrorists in Army Camp: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने उरी जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षाबलों ने उनकी साजिश नाकाम कर दी. दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, वहीं इस हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए.
Trending Photos
Terrorists in Army Camp: स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हो गई है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी से इलाके के परगल में सेना के बेस पर दो आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया. इसके बाद एनकाउंटर में दोनों आतंकी मारे गए. वहीं इस घटना में सेना के 3 जवान शहीद हो गए.
आतंकियों ने किया आत्मघाती हमला
जानकारी के मुताबिक, राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में सेना की एक कंपनी के बेस पर दो आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया. आतंकियों ने यहां उरी जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की. आतंकी सेना के कैंप के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी ये साजिश नाकाम कर दी. अभी भी सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है.
J&K | Two terrorists, who carried out a suicide attack on an Army company operating base 25 kms from Rajouri, killed; three soldiers lost their lives. Operations in progress.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QspNSFhfX6
— ANI (@ANI) August 11, 2022
मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, ‘कुछ आतंकवादियों ने परगल में सेना के एक शिविर की बाड़ पार करने की कोशिश की. जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.’ सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.
सेना का एक अधिकारी भी घायल
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इस आतंकवादी हमले में घायल सेना के जवानों में एक अधिकारी भी शामिल है और उसे इलाज के लिए भेजा गया है. 16 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह लगातार जमीनी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर