राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर बोले सत्यपाल मलिक, 'यहां उनकी कोई जरूरत नहीं'
सूबे के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को सद्भावना से आमंत्रित किया था लेकिन, उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया.
Trending Photos
)
श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत 11 अन्य विपक्षी दलों के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कश्मीर पहुंचा था. हालांकि, इन सभी को श्रीनगर हवाई अड्डे से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया. वहीं, इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अभी राहुल गांधी की यहां कोई जरूरत नहीं है. उनकी जरूरत यहां तब थी, जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे. अगर वह स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं और यहां आकर दिल्ली में उनके द्वारा बताए गए झूठ को दोहराना चाहते हैं, तो यह अच्छा नहीं है.