जबरन धर्मांतरण से UP में बदली थी पहचान, यूं हुई Jhansi के जावेद की Hindu धर्म में वापसी
Advertisement
trendingNow1965294

जबरन धर्मांतरण से UP में बदली थी पहचान, यूं हुई Jhansi के जावेद की Hindu धर्म में वापसी

झांसी निवासी जय सिंह को 20 साल पहले जबरन धर्म परिवर्तन कराते हुए मुसलमान बनाया गया था. अब उसने परिवार समेत हिंदू धर्म को अपना लिया है. उसकी पत्नी का नाम माया और बेटे का नाम विजय रखा गया है.

झांसी में जावेद नाम के युवक ने सपरिवार हिंदू धर्म अपना लिया....

झांसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ हिंदू (Hindu) धर्म को अपना लिया है. दरअसल बीस साल पहले जय सिंह ठाकुर (Jay Singh Thakur) नाम के युवक का कुछ कट्टरपंथियों ने जबरन धर्म परिवर्तन (Forced Conversion) करा दिया गया था, जिसके बाद से उनका नाम मोहम्मद जावेद हो गया था.

  1. 20 साल पहले मारपीट कर जबरन बनाया गया था मुसलमान
  2. जय की बीबी ने भी अपनी मर्जी से किया हिंदू धर्म को स्वीकार
  3. हिंदू कार्यकताओं की मौजूदगी में फिर से हिंदू बना जय सिंह

पत्नी और बच्चे भी बने हिंदू

बीते शनिवार को हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में धार्मिक अनुष्ठान करके जावेद फिर से जय सिंह बन गए. जावेद ने बताया कि करीब 4 साल पहले उन्होंने रुखसार नाम की मुस्लिम लड़की से शादी कर ली थी. उन दोनों का एक 3 साल का बच्चा भी है. रुखसार ने भी अपनी मर्जी से पति के साथ हिंदू धर्म को स्वीकार कर लिया है. अब रुखसार का नाम माया है. वहीं दोनों के बेटे औरंगजेब का नाम अब विजय रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Independence Day: अमेरिका ने भारत को ऐसे दी आजादी पर्व की शुभकामनाएं, चीन-पाक को लग सकती है मिर्ची

जबरन बनाया गया था मुसलमान

जय सिंह ने बताया कि वे जिसके पास रहकर काम करते थे, उसने जबरन उनको मुसलमान बनाया. इसके अलावा जय सिंह को मुस्लिम बनने के लिए प्रताड़ित गया था और कई तरह के दवाब डाले गए, जिसके बाद उनको मजबूरन अपना धर्म बदलना पड़ा था. जय सिंह फिर से हिंदू बनने पर बहुत खुश हैं.

जय सिंह बताते हैं कि झांसी के ही रहने वाले इलियास ने उनका धर्म बदलवाया था. इसके साथ ही जय सिंह पर चोरी का आरोप लगाया गया, जिसके बाद उनका जीवन नर्क हो गया. जय सिंह की पत्नी कहती हैं कि 4 साल पहले उनकी शादी जय सिंह से हुई थी. अब उनका नाम रुखसार से माया हो गया है. माया ने हिंदू धर्म अपनी स्वेच्छा से स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें: जिंदा नहीं बचता इस झील का पानी पीने वाला, अब तक नहीं सुलझा इसका रहस्य

डीएम और एसएसपी को सौंपा एफिडेविट

मौके पर मौजूद बजरंग दल के नेता विनोद अवस्थी ने बताया कि ये दोनों बहुत दुखी थे. इन पर बहुत जुल्म हो रहे थे, जिससे परेशान होकर दोनों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म स्वीकार किया है. विनोद के मुताबिक दोनों पति पत्नी ने डीएम और एसएसपी को सपथ पत्र सौंपा है जिसमें दोनों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म स्वीकार करने की बात कबूल की है.

LIVE TV

Trending news