जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछा सवाल- 'जनता का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को क्यों दिया?'
Advertisement
trendingNow1702543

जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछा सवाल- 'जनता का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को क्यों दिया?'

 नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की आड़ में सोनिया गांधी को उन सवालों से नहीं बचना चाहिए जो देश जानना चाहता है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से कई सवाल पूछे. उन्होंने राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग से लेकर कांग्रेस के चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से संबंधों को बारे में पूछा. नड्डा ने कहा कि कोरोना वायरस संकट की आड़ में सोनिया गांधी को उन सवालों से नहीं बचना चाहिए जो देश जानना चाहता है.

  1. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  2. नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछे कई सवाल
  3. कहा- कोरोना वायरस संकट की आड़ में सवालों से बचने की न करें कोशिश

उन्होंने कहा, 'पीएम नेशनल रिलीफ फंड जो लोगों की सेवा और उनको राहत पहुंचाने के लिए है, उससे 2005-08 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया? हमारे देश की जनता इसका जवाब जानना चाहती है.' नड्डा ने कांग्रेस को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए आगे कहा कि यूपीए शासन में कई केंद्रीय मंत्रालयों के अलावा सेल, गेल, एसबीआई, अन्य पर राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देने के लिए दबाव बनाया गया.

बीजेपी अध्यक्ष ने सोनिया गांधी से पूछा कि पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिटर कौन है? उन्होंने कहा कि ठाकुर वैद्यनाथन एंड अय्यर कंपनी ऑडिटर थी. रामेश्वर ठाकुर इसके फाउंडर थे. वो राज्य सभा के सांसद थे और 4 राज्यों के राज्यपाल रहे हैं. कई दशकों तक उसके ऑडिटर रहे.

ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली पर होने वाला है टिड्डी दल का हमला, जानें नियंत्रण के उपाय

नड्डा ने कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के रिश्तों पर सवाल करते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन ने चाइना एसोसिशएन ऑफ इंटरनेशनली फ्रेंडली कॉनटैक्ट के साथ बहुत करीबी से काम किया है. ऐसे कौन-कौन से MoU थे जो चाइना के साथ साइन किए गए. नड्डा ने कांग्रेस से यह भी पूछा कि चाइनीज एबेंसी से फंड और चीन से कितनी बार पैसा लिया.

उन्होंने कहा, 'देश सुरक्षित है, मजबूत है, सेना देश की रक्षा करने में सक्षम हैं. सोनिया जी परेशान होने की जरूरत नहीं है. गांधी परिवार के किए गए कर्मों के बारे में देश की जनता जानना चाहती है.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news