Delhi High Court: जानें कौन हैं जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, जिन्होंने मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
Advertisement
trendingNow11236155

Delhi High Court: जानें कौन हैं जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, जिन्होंने मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

Justice Satish Chandra Sharma: दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने शपथ ले ली है. इससे पहले वह तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं.

 

Delhi High Court: जानें कौन हैं जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा, जिन्होंने मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ

Delhi High Court new Chief Justice: जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है. उन्हें उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में एक समारोह के दौरान शपथ दिलाई. तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शर्मा को केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है.

जस्टिस विपिन सांघी थे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस विपिन सांघी, जो सतीश चंद्र शर्मा की नियुक्ति से पहले दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे, उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है.

भोपाल में हुआ है जन्म

बता दें कि जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा का जन्म 30 नवंबर 1961 को भोपाल में हुआ था. उन्होंने सागर के हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय से 1984 में तीन गोल्ड मेडल के साथ एलएलबी डिग्री के टॉपर के रूप में स्नातक किया. 2003 में 42 वर्ष की आयु में जस्टिस शर्मा को मध्य प्रदेश के हाईकोर्ट द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया था.

2008 में बने हाईकोर्ट के जस्टिस

वह 2008 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश बने थे. वह 11 अक्टूबर, 2021 से तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस थे. 

ये भी पढ़ेंः UP ODOP Scheme: अब रेलवे स्टेशनों पर बिकेंगे ओडीओपी के प्रॉडक्ट, ऐसे मिलेगा स्टॉल का लाइसेंस

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news