तेलंगाना: करीमनगर में अब गरीब कर सकेंगे एक रुपये में अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1529011

तेलंगाना: करीमनगर में अब गरीब कर सकेंगे एक रुपये में अंतिम संस्कार

सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार के दिन उसमें हिस्सा लेने वाले करीब 50 लोगों को पांच रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी

फाइल फोटो

करीमनगर: गरीबों के लिए सम्मानजनक अंतिम संस्कार की सुविधा सुनिश्चित करने के लिये तेलंगाना के करीमनगर शहर का नगर निगम अगले महीने एक योजना शुरू करेगा जिसके तहत कोई भी गरीब महज एक रुपये में अंतिम संस्कार की सुविधा पा सकता है. करीमनगर के महापौर एस रवींद्र सिंह के अनुसार ‘अंतिम यात्रा आखिरी सफर’ योजना 15 जून को शुरू की जायेगी और इस पहल के मद में पहले ही 1.10 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जा चुकी है. योजना में यह ख्याल रखा जायेगा कि मृतक का अंतिम संस्कार धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हो.

सिंह ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘मध्यम और कम आय वाले समूह के लोग अंतिम संस्कार के लिये सिर्फ एक रुपया भुगतान कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह योजना किसी की जाति या धर्म से इतर सभी के लिये होगी.’’ योजना के तहत शहर का नगर निगम मृतक के अंतिम संस्कार के लिये उसके परिजन को चंदन की लकड़ी और केरोसिन देगा. महापौर ने बताया कि लकड़ी खरीदने के लिये 50 लाख रुपये का सुरक्षित कोष उपलब्ध है. यह शहर हैदराबाद से 164 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

सिंह ने बताया कि अंतिम संस्कार के दिन उसमें हिस्सा लेने वाले करीब 50 लोगों को पांच रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी. शव को दफनाने की इच्छा रखने वालों के लिये भी आवश्यक इंतजाम होंगे. इस कदम का उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ एक रुपया भुगतान कर अंतिम संस्कार की सुविधा योजना ‘अंतिम यात्रा’ को 15 जून से शुरू करने के प्रस्ताव के लिये तेलंगाना के करीमनगर नगर निगम को बधाई. खुशी है कि शोक संतप्त परिवार के 50 सदस्यों को भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा. यही मानवता है.’’ 

इस योजना के लिये महापौर की तारीफ करते हुए नायडू ने कहा, ‘‘मृतक का पूरे सम्मान के साथ और परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार करना महत्वपूर्ण है.’’ 

Trending news