Trending Photos
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक कैब ड्राइवर द्वारा एक महिला यात्री के साथ रेप केस (Rape Case) की जांच कर रही कर्नाटक पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन से पीड़िता के साथ एक सेल्फी मिली है. जीवन बीमा नगर पुलिस ने मामले के सिलसिले में बुधवार को केआर पुरम के पास अवलाहल्ली निवासी कैब ड्राइवर देवराज उर्फ देवराजुलु को गिरफ्तार किया था. आरोपी मूल रूप से आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का रहने वाला है.
घटना बुधवार तड़के की है. घटना के बाद जब पीड़िता कैब से बाहर निकली तो उसने अपना बैग और ड्राइवर का मोबाइल छीन लिया था. ये मोबाइल पीड़िता ने पुलिस को सौंप दिया. आरोपी के मोबाइल में सेल्फी फोटो देखकर पुलिस हैरान है. आरोपी ने अपराध करने से पहले पीड़िता के साथ सेल्फी ली थी, पीड़िता इस दौरान सो रही थी. सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने बुधवार तड़के 3.20 बजे अपने दोस्त के घर से कैब बुक की थी. वह तड़के 3.40 बजे अपने घर पहुंची. हालांकि, वह सो रही थी और उसे पता ही नहीं चला कि वह वास्तव में अपने घर पहुंच गई है.
उसे जगाने आए कैब ड्राइवर ने पिछला दरवाजा खोला तो देखा कि वह गहरी नींद में है. इसके बाद, उसने रेप करने के बारे में सोचा और कैब को पास की एक सुनसान जगह ले गया. सूत्रों ने बताया कि वहां उसने पीड़िता के साथ सेल्फी ली और कैब की पिछली सीट पर उसके साथ रेप किया. जब तक पीड़िता को होश आया तब तक बहुत देर हो चुकी थी और किसी तरह वह आरोपी को धक्का देकर अपने घर की ओर भागी. वह सुबह करीब 4.45 बजे अपने घर पहुंची, आरोपी भी मौके से फरार हो गया लेकिन, वह फिर से मौके पर आया, क्योंकि उसका फोन गायब था.
पुलिस ने कहा कि लड़की ने थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल पीड़िता के घर एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ टीम भेजी और जानकारी जुटाई. पीड़िता को पुलिस थाने ले जाया गया और शिकायत दर्ज करने और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे घर वापस छोड़ दिया. पुलिस ने पीड़िता और आरोपी के कपड़े को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा. शुरुआती जांच में यौन उत्पीड़न की बात सामने आई है और पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
यह भी पढ़ें; Thane: लड़की के साथ 29 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया गया ब्लैकमेल
आरोपी दो साल पहले रोजी-रोटी के लिए बेंगलुरु आया था. पुलिस ऐसे कई मामलों में उसकी संलिप्तता पर शक कर रही है और उससे पूछताछ कर रही है. हालांकि, उसने शुरू में क्राइम कबूल करने से इनकार किया था, लेकिन बाद में उसने महिला का यौन उत्पीड़न करने की बात मानी. इस घटना ने पूरे राज्य के लोगों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि हजारों महिलाएं रात के दौरान कैब सर्विस का उपयोग करती हैं.
LIVE TV