Kartik Month: कार्तिक मास में पंच दिवसीय दीपावली का पर्व, छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा के महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाते हैं. इतना ही नहीं कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही सिख समाज की पहले पातशाही गुरु नानक देव जी महाराज का जन्मदिन भी मनाया जाता है.
Trending Photos
Importance Of Festivals: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का बहुत अधिक महत्व है. इस माह में भगवान विष्णु जी के साथ ही तुलसी पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही इस माह में गंगा स्नान, दीपदान एवं यज्ञ आदि करने का विधान है. 29 अक्टूबर, रविवार को कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के साथ शुरू हो रहे कार्तिक मास में पंच दिवसीय दीपावली का पर्व, छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा के महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाते हैं. इतना ही नहीं कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही सिख समाज की पहले पातशाही गुरु नानक देव जी महाराज का जन्मदिन भी मनाया जाता है.
कार्तिक माह में ही तुलसी माता और शालिग्राम का विवाह हुआ था, जिसे तुलसी विवाह के रूप में मनाया जाता है. नियम है कि यूं तो रोज ही तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए किंतु कार्तिक मास में इस नियम का पालन तो हर हाल में करना चाहिए. देव प्रबोधिनी एकादशी का पर्व भी इस माह की विशेषता है जिस दिन श्री विष्णु जी चार माह की योगनिद्रा के बाद जागेंगे.
29 अक्टूबर, रविवार - कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रारंभ
01 नवंबर, बुधवार - करक चतुर्थी या करवा चौथ
05 नवंबर, रविवार - रवि पुष्य नक्षत्र, अहोई अष्टमी
09 नवंबर, गुरुवार - रमा एकादशी /गोवत्स द्वादशी
10 नवंबर, शुक्रवार - प्रदोष व्रत, धनतेरस
11 नवंबर, शनिवार - मासिक शिवरात्रि
12 नवंबर, रविवार - नरक चतुर्दशी, श्री महालक्ष्मी पूजन, दीपावली
13 नवंबर, सोमवार - सोमवती अमावस्या
14 नवंबर, मंगलवार - अन्नकूट, गोवर्धन पूजा
15 नवंबर, बुधवार - यम द्वितीया, भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा
18 नवंबर, शनिवार - सूर्य षष्ठी, संध्या अर्घ्य, डाला छठ
20 नवंबर, सोमवार - गोपाष्टमी
21 नवंबर, मंगलवार - आंवला नवमी
23 नवंबर, गुरुवार - देव प्रबोधिनी एकादशी व्रत,
24 नवंबर, शुक्रवार - प्रदोष व्रत
25 नवंबर, शनिवार - बैकुंठ चतुर्दशी
26 नवंबर, रविवार - पूर्णिमा व्रत
27 नवंबर, सोमवार - कार्तिक पूर्णिमा स्नान