कोलकाता: ममता बनर्जी के होर्डिंग से हुआ हादसा, ड्राइवर घायल
topStories1hindi493643

कोलकाता: ममता बनर्जी के होर्डिंग से हुआ हादसा, ड्राइवर घायल

ये घटना जिस होर्डिंग से हुई है वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ही था और ये होर्डिंग जिस कार्यक्रम का था वो 3 महीने पहले ही हो चूका है. 

कोलकाता: ममता बनर्जी के होर्डिंग से हुआ हादसा, ड्राइवर घायल

कोलकाता/ देबरती घोष: पूरे कोलकाता शहर में ममता बनर्जी की बड़ी बड़ी होर्डिंग और विज्ञापन लगे हुए हैं और यह सिर्फ कुछ वक्त से नहीं बल्कि सालों से लगे आ रहे हैं और इसी होर्डिंग के कारण मंगलवार को एक दुर्घटना घटते घटते रह गई. दरअसल, कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में एक चलती बस में एक फेसटून अचानक से उड़ कर आ गया और सीधे बस के सामने वाले शीशे से टकरा गया. 


लाइव टीवी

Trending news