VIDEO: जहां पशुपालक गाय के साथ खाता है खाना, पनघट पर एक साथ पीते हैं पानी
Advertisement
trendingNow1633222

VIDEO: जहां पशुपालक गाय के साथ खाता है खाना, पनघट पर एक साथ पीते हैं पानी

कच्छ में एक मानव और पशु के बीच स्‍नेह का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

VIDEO: जहां पशुपालक गाय के साथ खाता है खाना, पनघट पर एक साथ पीते हैं पानी

अहमदाबाद: कच्छ में एक मानव और पशु के बीच स्‍नेह का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इसमें एक इंसान का पशु से प्रेम और पशु का इंसान से उससे भी ज्यादा प्रेम झलकता वीडियो सामने आया है. हालांकि ये तस्‍वीरें कहां की हैं, ये अभी तक मालूम नहीं हुआ लेकिन यह मानव-पशु स्‍नेह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.  

इसमें पशुपालक अपनी गाय के बर्तन में ही गाय के साथ खाना खाता है. एक ही पनघट पर दोनों पानी पीते नजर आते हैं. गाय भी ऐसी कि अपने मालिक के एक इशारे पर उसके पास दौड़ी चली आती है.

WATCH: VIDEO

अगर कोई भी दूसरा शख्स उसके मालिक पर हमला करता है तो इस गाय को अगर नजर आया तो उस व्यक्ति को मारने के लिए तुरंत गाय दौड़ पड़ती है. गाय कितने भी पशुओं के झुंड के बीच हो पर अपने मालिक को लेकर हमेशा चौकन्नी नजर आती है. सिर्फ इतना ही नहीं यदि दूर से भी अगर कोई व्यक्ति उसके मालिक पर हमला करता उसे नजर आता है तो तुरंत मालिक को बचाने दौड़ पड़ती है.

Trending news