‘मिसाइल मैन’ डॉक्टर कलाम का दर्शन पाने के लिए रामेश्वरम में भारी भीड़ उमड़ी
Advertisement
trendingNow1265306

‘मिसाइल मैन’ डॉक्टर कलाम का दर्शन पाने के लिए रामेश्वरम में भारी भीड़ उमड़ी

दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित उनके पैतृक आवास पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कलाम के बड़े भाई के पोते ए.पी.जे.एम.के. शेख सलीम ने फोन पर बताया कि बड़ी संख्या में लोग कलाम के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। हमारे सभी रिश्तेदार भी उनकी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए हुए हैं।

‘मिसाइल मैन’ डॉक्टर कलाम का दर्शन पाने के लिए रामेश्वरम में भारी भीड़ उमड़ी

रामेश्वरम (तमिलनाडु): पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के कल अंतिम संस्कार से पहले उनकी आखिरी झलक पाने के लिए लोगों का विशाल हुजूम उमड़ पड़ा, जिसमें खासकर स्कूल और कॉलेज के छात्र शामिल थे। ‘मिसाइल मैन’ का पार्थिव शरीर रामेश्वरम में आज लाया गया और उनके पार्थिव शरीर को यहां से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर मंडपम के पास पकारम्बू में दफनाया जाएगा।

एक साधारण परिवार से ‘राष्ट्रपति’ तक के देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचने के उनके सफर को याद करते हुए भीड़ में मौजूद कई लोगों ने बताया कि किस तरह से उन्होंने (कलाम ने) उन्हें बड़े सपने देखने और उसे हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

फिलहाल चेन्नई में एक आईटी कंपनी में कार्यरत दीपक ने कहा, ‘कॉलेज में पढ़ाई के दौरान मिली नाकामयाबी के बाद पूर्व राष्ट्रपति के सकारात्मक रवैए और उनके शब्दों ने मुझे प्रेरित किया और जीवन को सकारात्मक नजरिए से देखने तथा उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।’ रामेश्वरम तक बड़ी लाइन की ट्रेन सेवा लाने, वनरोपण और सुदूर इलाकों में सौर उर्जा उपलब्ध कराने के उनके प्रयासों को भी लोगों ने याद किया।

लोगों ने यह याद करते हुए कहा कि किस तरह से कलाम ने उन्हें स्कूल और कॉलेज में विज्ञान की पढ़ाई की सलाह दी और देश के वैज्ञानिक विकास के लिए योगदान दिया। पूर्व राष्ट्रपति का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राज्य मंत्री ओ. पन्नीरसेलवम ने अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वह अंतिम संस्कार के वक्त मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से नियुक्त सात मंत्रियों के दल का हिस्सा हैं। जयललिता ने कहा कि खराब स्वास्थ्य के कारण वह अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news