नन्हे 'गांधीजी' ने मां को देख 'नेहरू' को छोड़ा पीछे, VIDEO देख पिघल जाएगा आपका दिल
बच्चों को स्कूल के नाटकों में प्रदर्शन करते हुए देखना हमेशा प्रिय होता है. गणतंत्र दिवस पर केरल में आयोजित एक ऐसे नाटक ने लोगों को भावुक कर दिया.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: बच्चों को स्कूल के नाटकों में प्रदर्शन करते हुए देखना हमेशा प्रिय होता है. गणतंत्र दिवस पर केरल में आयोजित एक ऐसे नाटक ने लोगों को भावुक कर दिया. फेसबुक पर जारी वीडियो में एक छोटा बच्चा सफेद धोती पहने हुए और एक बड़ी छड़ी लेकर महात्मा गांधी का रोल प्ले कर रहा है. इसी दौरान दर्शकों में अपनी मां को देखकर वह मासूम अपना रोल ही भूल जाता है और स्टेज से नीचे उतरने की कोशिश करने लगता है.