'पीठ में छुरा घोंपा'...,अजित पवार के बयान पर चचेरी बहन सुप्रिया सुले क्यों हुई बेचैन, किससे माफी मांगी
Advertisement
trendingNow12495509

'पीठ में छुरा घोंपा'...,अजित पवार के बयान पर चचेरी बहन सुप्रिया सुले क्यों हुई बेचैन, किससे माफी मांगी

Maharashtra Assembly Election 2024: ​महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को करीबी सहयोगी और तत्कालीन गृहमंत्री आरआर पाटिल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि हजारों करोड़ रुपये के कथित सिंचाई घोटाले में उनके खिलाफ खुली जांच का आदेश देकर उन्होंने पीठ में छूरा घोंपा था. अब इस मामले में उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने माफी मांगी है. जानें पूरा मामला.

'पीठ में छुरा घोंपा'...,अजित पवार के बयान पर चचेरी बहन सुप्रिया सुले क्यों हुई बेचैन, किससे माफी मांगी

Supriya Sule slams Ajit Pawar remarks on RR Patil: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा पूर्व गृह मंत्री आर.आर. पाटिल के खिलाफ की गई टिप्पणी को ‘‘असंवेदनशील’’ करार दिया. उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों के लिए वह दिवंगत नेता की पत्नी और मां से माफी मांगती हैं. 

सुले को क्यों हुआ दुख?
बारामती से सांसद सुले ने कहा कि उनके चचेरे भाई के बयान से उन्हें दुख पहुंचा है और वह बेचैन हो गई हैं. सुले ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की भी आलोचना की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उनके करीबी सहयोगी आर.आर. पाटिल ने उनके खिलाफ कथित करोड़ो रुपये के सिंचाई घोटाले में जांच का आदेश देकर उनकी ‘‘पीठ में छुरा घोंपा’’ था. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस ने 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें वह फाइल दिखाई थी जिसमें जांच का आदेश देने संबंधी पाटिल की टिप्पणी का उल्लेख था.

सुले ने किसको किया फोन मांगी मांफी
सुले ने कहा कि उन्होंने अजित पवार के बयान के बाद आर.आर. पाटिल की पत्नी और मां को फोन किया और उनसे माफी मांगी क्योंकि इससे दिवंगत नेता के परिवार को ठेस पहुंची होगी. बारामती से सांसद ने कहा कि यह फडणवीस ही थे जिन्होंने सिंचाई परियोजना में 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था और अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन आरोपों का क्या हुआ.

सुले ने आरआर पाटिल का किया बचाव
सुले ने कहा कि जब आरोप लगाए गए थे, तब राकांपा एकजुट थी. 1999-2009 के दौरान जब महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा की गठबंधन सरकार थी तब अजित पवार जल संसाधन विकास मंत्री थे. पिछले साल अजित पवार ने शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी को तोड़ दिया था. सुले ने कहा कि आरआर पाटिल को आबा के नाम से जाना जाता था और उनका मानना था कि राज्य के हित में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.उन्होंने कहा, ‘‘ पाटिल ने सोचा होगा कि अजित दादा का आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है और वह यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि अजित बेदाग निकलें.’’

अजित पवार ने 'पीठ में छुरा घोंपा' घोपने का लगाया था आरोप 
पवार ने पाटिल पर आरोप राकांपा उम्मीदवार संजय काका पाटिल के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए की थी. इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को करीबी सहयोगी और तत्कालीन गृहमंत्री आरआर पाटिल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा​ कि हजारों करोड़ रुपये के कथित सिंचाई घोटाले में उनके खिलाफ खुली जांच का आदेश देकर उन्होंने पीठ में छूरा घोंपा था. संजय काका पाटिल 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सांगली जिले के तासगांव से दिवंगत आरआर पाटिल के बेटे रोहित के खिलाफ मैदान में हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news