Live Breaking News: रणबीर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी को ED का समन; महादेव गेमिंग एप में बेटिंग केस की जांच बढ़ी
Advertisement
trendingNow11900732

Live Breaking News: रणबीर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी को ED का समन; महादेव गेमिंग एप में बेटिंग केस की जांच बढ़ी

Breaking News 5 October: देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. यहां पल-पल का अपडेट जानिए.

Live Breaking News: रणबीर के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी को ED का समन; महादेव गेमिंग एप में बेटिंग केस की जांच बढ़ी
LIVE Blog
05 October 2023
20:45 PM
19:16 PM

ED Summon: रणबीर कपूर के बाद अब इन सितारों पर ईडी का शिकंजा

अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजने के बाद ईडी ने कुछ और सितारों को तलब किया है. ये जाने माने सितारे और कोई नहीं बल्कि कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी हैं. 'महादेव बुक' ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मामले में रणबीर कपूर के बाद इन सितारों को समन भेजा गया है. ऐसे में कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. आपको बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कबूर ने एजेंसी से पेशी के लिए दो हफ्ते की मोहलत मांगी है.

19:09 PM

नोएडा पुलिस विभाग में भारी फेरबदल

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जिले में एसीपी के तबादलों का आदेश जारी किया है. इस कार्रवाई में 06 एसीपी के कार्यभार में बदलाव किया गया है. नए आदेश के तहत एडिशनल एसपी पवन गौतम को एसीपी ग्रेटर नोएडा तृतीय से प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा बनाया गया है. वहीं रामकृष्ण तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. वहीं सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा बनाया गया है. इस तरह अरविंद कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा बनाया गया है. वहीं श्रीमती सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय बनाया गया है. सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा बनाया गया.

19:07 PM

रूस के हमले में 45 की मौत

रूस की सेना ने खार्कीव क्षेत्र के कुपयांस्क स्थित ग्रोजा गांव में एक किराने की दुकान पर मिसाइल से हमला किया है. इस हमले में कम से कम 48 नागरिक मारे गये. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.

19:05 PM

Sanjay Singh Arrested Update: Rouse Avenue Court में संजय सिंह के साथ क्या हुआ?

18:33 PM

मैं डरता नहीं: संजय सिंह

ईडी की हिरासत में आने के बाद, कोर्ट से निकलते वक्त संजय सिंह ने कहा, 'मैं डरने वाला नहीं हूं, फांसी चढ़ा दें, डरना नहीं है. मोदी जी जितना अत्याचार करें, कोई दिक्कत नहीं है.' आपको बताते चलें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह को पांच दिन यानी 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड में भेजा है.

18:24 PM

ईडी की हिरासत में भेजे गए संजय सिंह

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 अक्टूबर तक संजय सिंह को ईडी की कस्टडी में भेजा है.

18:23 PM

बेटिंग एप केस में रणवीर कपूर ने ED से मांगी मोहलत

महादेव बेटिंग एप मामले में बॉलीवुड एक्टर रणवीर कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से दो हफ्ते की मोहलत मांगी है. आपको बताते चलें कि अभिनेता को एजेंसी ने पेशी का समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था.

18:20 PM

संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ED REMAND में

दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक ED रिमांड में भेजा है.

17:30 PM

देवरिया प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विगत दिनों जनपद देवरिया में घटित प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया है. गुरुवार को घटना की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी कोई भी हो, हर एक पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में अबतक  01 उपजिलाधिकारी, 01 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 01 हेड कांस्टेबल, 04 कांस्टेबल , 02 हल्का प्रभारी व 01 थाना प्रभारी निलंबित किए गए हैं. 

16:50 PM

नोबेल पुरस्कार ब्रेकिंग न्यूज

साहित्य में 2023 का नोबेल पुरस्कार नॉर्वेजियन लेखक जॉन फॉसे को दिया गया है. उनके नाटक और अन्य साहित्य अनकहे विषयों को अपनी आवाज देते हैं.

16:24 PM

ईडी ने मांगी 7 दिन की रिमांड

ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह से पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी है, 

16:20 PM

संजय सिंह की पेशी- कोर्ट रूम LIVE

ED ने बताया कि 3 लोगों को हमने संजय सिंह से आमना सामना करने के लिए बुलाया है.

16:17 PM

फोन जब्त को कस्टडी क्यों चाहिए: कोर्ट

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि जब फोन जब्त किया है, तो रिमांड की क्या जरूरत है. कोर्ट ने कहा- फोन जब्त को कस्टडी क्यों चाहिए?

16:15 PM

फोन के डेटा की पड़ताल के लिए रिमांड जरूरी: ED

कोर्ट के सवाल के जवाब में ED ने बताया कि 2 करोड़ का लेनदेन हुआ. संजय सिंह के घर पर ये लेन देन हुआ. दिनेश अरोड़ा ने भी अपने बयान में यही बताया है. ऐसे में फोन में मिले डेटा की पड़ताल के लिए रिमांड जरूरी है.

16:13 PM

डेटा पर पूछताछ जरूरी: ED

ईडी ने कोर्ट में कहा कि शराब घोटाला मामले में जो डेटा मिला है. उसकी पूछताछ के लिए संजय सिंह की रिमांड जरूरी है.

16:13 PM

संजय सिंह की पेशी पर कोर्टरूम LIVE

ED ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि सजंय सिंह के घर से जो सबूत मिले है, उनसे सजंय सिंह से पूछताछ करनी है. ED ने बताया कि कुल 239 जगह सर्च हुई. ED ने संजय सिंह की रिमांड की अर्जी पेश की है. इस समय कोर्ट रिमाडं की अर्जी पढ़ रही है. 

15:33 PM

दिल्ली-पंजाब में आप का प्रदर्शन

संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में प्रदर्शन किया है. चंडीगढ और पुणे से भी प्रदर्शन की खबरें आई हैं. पुणे में 100 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. 

15:30 PM

थोड़ी देर में संजय सिंह की पेशी

अब से थोड़ी देर में आप सांसद संजय सिंह को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसे लेकर कोर्ट परिसर के बाहर सुरक्षा बढाई गई है. 

14:00 PM

बर्क का राम मंदिर पर सवाल

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने राम मंदिर निर्माण पर सवाल उठाए. बर्क ने कहा कि मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाना नाइंसाफी है.

13:55 PM

PM Modi Jodhpur Road Show: जोधपुर को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, देखें लाइव तस्वीरें | BREAKING

13:38 PM

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि 2014 में आए थे और 2024 में चले जाएंगे. ये लोग यूपी से आए थे और यूपी से ही चले जाएंगे.

13:24 PM

AAP Protest Mumbai: Sanjay Singh की गिरफ्तारी के खिलाफ मुंबई में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

13:00 PM

Squash Asian Games 2023: भारत को एक और Gold Medal, Deepika-Harinder की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन

12:55 PM

PM मोदी का सीएम गहलोत पर निशाना

जोधपुर की रैली में PM मोदी ने राजस्थान के सीएम गहलोत पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की काली करतूत है. लाल डायरी खुलने से सारे राज खुल जाएंगे. महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन है.

12:19 PM

BJP का राहुल गांधी पर हमला

बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी ने पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को 'रावण' बताया. बीजेपी ने पोस्ट किया कि नए जमाने का रावण. वह इविल है. धर्म विरोधी है. राम विरोधी है. उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है.

12:15 PM

प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान

पीएम मोदी ने कहा कि कोटा ने देश को कितने ही डॉक्टर और इंजीनियर दिए हैं और मैं अब चाहता हूं कि राजस्थान अब देश में मेडिकल क्षेत्र में भी आगे बढ़े. जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर बॉक्स बनाए जा रहे हैं. एम्स जोधपुर से मेडिकल क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं. मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. गुरु जम्बेश्वर और विश्नोई समाज ने सदियों से प्रकृति के साथ रहे हैं. भारत तभी विकसित होगा जब राजस्थान विकसित होगा. इस मंच की कुछ मर्यादाएं हैं इसलिए आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा. कुछ समय बाद खुले मैदान में जा रहा हूं वहां पर आपसे बातें करूंगा वहां का मिजाज भी अलग होता है. माहौल भी अलग होता है और मकसद भी अलग होता है.

11:27 AM

Sanjay Singh Arrest News: शराब घोटाले में बीजेपी का पोस्टर से निशाना-लिखा-तिहाड़ में बंद दो कैदी

11:10 AM

संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन

आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस दौरान AAP कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की.

10:57 AM

Sanjay Singh Arrest News: गिरफ्तारी के बाद AAP सांसद के घर पहुंचे Arvind Kejriwal, मोदी पर किया हमला

10:37 AM

संजय सिंह के मामले पर AAP की सफाई

संजय सिंह की गिरफ्तारी के मामले पर AAP मंत्री आतिशी ने सफाई देते हुए कहा कि ED को भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं मिला. बीजेपी प्रवक्ता झूठ बोल रहे हैं. बीजेपी लोगों को चुप कराने की कोशिश कर रही है.

10:30 AM

DMK सांसद Jagathrakshakan से जुड़े 40 ठिकानों पर Income Tax Department की RAID

10:15 AM

Sikkim cloud Burst: सिक्किम में फंसे हो सकते हैं 3000 टूरिस्ट

09:58 AM

AAP पर BJP का हमला

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज आम आदमी पार्टी से सवाल पूछना चाहता हूं कि अभी 3-4 दिन पहले पंजाब में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह खैरा ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए तब आप ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. लेकिन जब आप के सांसद गिरफ्तार होते हैं तो उसे कानून का नहीं बौखलाहट का मामला बताया जाता है. ऐसा दोहरा रवैया क्यों अपनाया जाता है.

09:35 AM

BJP ने AAP के खिलाफ जारी किया पोस्टर

बीजेपी ने आप के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को 'दो कैदी' बताया.

08:54 AM

Sanjay Singh Arrest: शराब घोटाले मामले में आज AAP सांसद की होगी Court में पेशी

08:15 AM

सिक्किम में हादसे के बाद 3 हेल्पलाइन नंबर जारी

सिक्किम में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. इसके मद्देनजर सेना ने 3 हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इस समय सिक्किम में 3 हजार पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है. उत्तरी सिक्किम के लिए सेना का हेल्पलाइन नंबर - 8750887741, पूर्वी सिक्किम के लिए सेना की हेल्पलाइन - 8756991895 और लापता सैनिकों के लिए सेना की हेल्पलाइन - 7588302011

08:04 AM

Sanjay Singh Arrest: शराब नीति घोटाले मामले में आज दिल्ली की Rouse Avenue Court में पेशी | AAP

07:30 AM

Uttarkashi Earthquake 2023: Uttarakhand में भूकंप के झटके! Richter Scale पर तीव्रता 3.2 रिकॉर्ड हुई

07:17 AM

पीएम मोदी का एमपी-राजस्थान दौरा आज

प्रधानमंत्री मोदी आज एमपी और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी राजस्थान को 5 हजार करोड़ और एमपी को 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे. पीएम मोदी दोनों राज्यों में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

07:00 AM

Top News Today: अभी की 100 बड़ी खबरें | Non Stop News | Speed News | Trudeau on India Latest

06:40 AM

Sikkim Flood LIVE: सिक्किम में अब तक 14 लोगों की मौत! लापता 102 लोगों की तलाश जारी

06:16 AM

बलोचिस्तान में हुआ धमाका

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में धमाका हुआ है. इस विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोग घायल हैं. ये धमाका चागी बाजार में हुआ है.

06:15 AM

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुबह करीब साढ़े 5 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई.

06:05 AM

कर्नाटक में जाति जनगणना की रिपोर्ट की मांग

बिहार के बाद कर्नाटक में जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी करने की मांग हुई है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सर्वे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मेरे घर तो कोई नहीं आया.

06:00 AM

LIVE TV

05:56 AM

सिक्किम में 70 लोग अब भी लापता

सिक्किम में आई तबाही में अब तक 14 लोगों की जान चली गई है. सेना के जवानों समेत 70 लोग अब भी लापता हैं. राहत और बचाव कार्य का काम जोरों पर है.

05:54 AM

संजय सिंह की पेशी आज

शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह की आज कोर्ट में पेशी होगी. बुधवार को ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. आम आदमी पार्टी आज बीजेपी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन करेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news