Jharkhand Election Results 2019 LIVE: रुझानों में JMM गठबंधन को स्पष्ट बहुमत
Advertisement
trendingNow1614032

Jharkhand Election Results 2019 LIVE: रुझानों में JMM गठबंधन को स्पष्ट बहुमत

24 जिला मुख्यालयों में वोटों की गिनती हो रही है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. जमशेदपुर पश्चिम सीट से सीएम रघुबर दास का आगे चल रहे हैं.

फाइल फोटो
LIVE Blog

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) की 81 सीटों के लिए मतों की गणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. रुझानों में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन को भारी बढ़त मिलते दिख रही है. वहीं बीजेपी ने इस बार अकेले चुनाव लड़ा था. पिछली बार बीजेपी के साथ गठबंधन वाली आजसू अलग चुनाव मैदान में उतरी थी. बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (JVM) भी अलग चुनाव लड़ी है. अगर दल वार बात करे तो बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर आगे है, वहीं जेएमएम दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर आगे चल रही है. 

रुझानों में कांग्रेस गठबंधन बहुमत मिलता दिख रहा है. झारखंड में बहुमत के लिए 41 सीटों की आवश्कता है. साढ़े 10 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर आगे है.

23 December 2019
20:56 PM

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद रघुबर दास ने कहा, 'लोगों का जनादेश बीजेपी के पक्ष में नहीं रहा, लेकिन जनता का फैसला जो भी रहा हो, हम उसका सम्मान करते हैं. मुझे उम्मीद है कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करेगी.'

19:55 PM

रांची: मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपने पद से इस्तीफा दिया.

18:37 PM

JharkhandAssemblyResults पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं झारखंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भाजपा को कई वर्षों तक राज्य की सेवा करने का अवसर दिया. मैं पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की भी उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में राज्य की सेवा और लोगों के केंद्रित मुद्दों को उठाते रहेंगे.'

17:57 PM

#JharkhandAssemblyPolls पर अमित शाह ने कहा कि हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं.

17:51 PM

झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के जीत की ओर अग्रसर होने पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री के चेहरे हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर ट्वीट कर नतीजों की तुलना भाजपा के अहंकार की लंका में आग लगने से की है.

17:16 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन रांची में कहा कि आज इस राज्य के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा.

17:08 PM

#JharkhandAssemblyPolls पर NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि झारखंड के परिणाम से स्पष्ट है कि लोग गैर-भाजपा दलों के साथ हैं. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद, लोगों ने झारखंड में भी भाजपा को सत्ता से दूर रखने का फैसला किया है.

16:57 PM

आज का दिन मेरे लिए संकल्प लेने का दिन है: हेमंत सोरेन

16:54 PM

हमारी जीत, महागठबंधन की जीत है: हेमंत सोरेन

16:53 PM

स्पष्ट जनादेश के लिए झारखंड की जनता को धन्यवाद: हेमंत सोरेन

16:51 PM

कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रमुख रामेश्वर उरांव झारखंड की लोहरदगा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व कांग्रेस के पूर्व राज्याध्यक्ष सुखदेव भगत पर 18,662 मतों की बढ़त बना ली है.

16:00 PM

जमशेदपुर ईस्ट सीट से सीएम रघुवर दास निर्दलीय सरयू राय से पीछे चल रहे हैं.  

15:58 PM

4 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक जेएमएम गठबंधन को - 47 सीटों पर बढ़त हासिल हैं. JMM-29, कांग्रेस-14, आरजेडी-4 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी मात्र 24 सीटों पर आगे है.

15:22 PM

झारखंड में दोपहर 3 बजे के बाद के आंकडो़ं के मुताबिक कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन 44 सीटों पर आगे हैं.वहीं बीजेपी 26 और आजसू 4 और जेवीएम 3 सीटों पर आगे है. अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही है.

14:27 PM

जमशेदपुर ईस्ट सीट से रघुबर दास 4500 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां से निर्दलीय सरयू राय आगे चल रहे हैं. 

14:24 PM

झारखंड में दोपहर 02.30 बजे तक आए रुझानों के मुताबिक जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 31 और आजसू3 सीटों पर आगे चल रही है. जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.

12:52 PM

जमशेदपुर पूर्व सीट से मुख्यमंत्री रघुबर दास निर्दलीय सरयू राय से पीछे चल रहे हैं.

12:46 PM

जमताड़ा से कांग्रेस के इरफान अंसारी आगे, तोरपा से बीजेपी के कोचे मुंडे आगे, मनिका से कांग्रेस के रामचंद्र सिंह आगे

12:25 PM

मांडू सीट से बीजेपी के जेपी पटेल आगे, रामगढ़ से आजसू की सुनीता चौधरी आगे

12:11 PM

रघुबर दास ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि रुझानों पर कुछ भी कहना सही नहीं, नतीजे आने के बाद विचार करेंगे. 

12:09 PM

12 बजे तक के आंकडो़ं के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 42 सीटों पर बढ़त. बीजेपी 28 सीटों पर सिमटी, आजसू 3 और जेवीएम 4 सीटों पर आगे

11:25 AM

झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में पूर्व सीएम और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा है कि नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं. हम जनता का निर्णय स्वीकर करते है. हम जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं. अभी नतीजे आने दीजिए, इसके बाद हम बैठेंगे और निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है.   

10:39 AM

चुनाव आयोग के मुताबिक 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन 43 सीटों पर आगे

fallback

10:32 AM

रुझानों में कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला. कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर आगे हैं वहीं बीजेपी29 और आजसू 3 सीटों पर आगे है. जेवीएम 4 और निर्दलीय 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

10:29 AM

चुनाव आयोग के मुताबिक 79 सीटों के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर आगे है.

fallback

10:28 AM

रामगढ़ से आजसू की सुनीता चौधरी आगे, महेशपुर से जेएमएम के स्टीफन मरांडी आगे

10:27 AM

बोकारो से कांग्रेस की श्वता सिंह आगे, पोटका से बीजेपी के मेनका सरदार आगे, चतरा से आरजेडी के सत्यानंद आगे

09:59 AM

ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. आजसू 2 और जेवीएम 4 सीटों पर आगे है. निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:51 AM

जमशेदपुर ईस्ट सीट से रघुवर दास निर्दलीय सरयू राय से मामूली अंतर से आगे. 

09:29 AM

कांग्रेस गठबंधन एक बार फिर आगे हो गया है. कांग्रेस + 34, बीजेपी 31, आजसू 8 और जेवीएम 5 सीटों पर आगे है, निदर्लीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:06 AM

रुझानों को देखते हुए बीजेपी ने आजसू के सुदेश महतो से संपर्क साधा है. खबर है कि एक बार फिर आजसू के साथ गठबंधन कर बीजेपी सरकार बना सकती है.

08:59 AM

81 सीटों के रुझानों में बीजेपी ने वापसी करते हुए 35 सीटों पर बढ़त बना ली है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 33 सीटों पर आगे है. आजसू 8 सीटों पर और जेवीएम 3 सीटों पर आगे हैं. निर्दलीय 2 सीटों पर आगे है.

08:48 AM

झारखंड की 81 सीटों पर रुझान आ गए हैं. कांग्रेस औऱ बीजेपी में बराबरी की टक्कर है. कांग्रेस गठबंधन 34 और बीजेपी 34 सीटों पर आगे.आजसू 7 और जेवीएम 3 सीटों पर आगे. अन्य 3 सीटों पर आगे.

08:32 AM

81 में से 74 सीटों के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर आगे है, बीजेपी 24 सीटों पर आगे है, आजसू 6, जेवीएम 1 और अन्य 2 सीटों पर आगे

08:29 AM

81 में से 70 सीटों के रुझानों में कांग्रेस गठबंधन 39 सीटों पर आगे है, बीजेपी 24 सीटों पर आगे है, आजसू 2, जेवीएम 1 और अन्य 4 सीटों पर आगे

08:25 AM

कांके सीट से बीजेपी के समरी लाल आगे, लोहरदगा से कांग्रेस के रामेश्वर उरांव आगे, सिल्ली से आजसू के सुदेश महतो आगे

08:23 AM

81 में से 66 सीटों के रुझानों में बीेजपी गठबंधन 22, कांग्रेस गठबंधन 37 सीटों पर आगे, आजसू औऱ जेवीएम 2-2 सीटों पर आगे, 3 सीटों पर निर्दलीय आगे

08:16 AM

81 में से 54 सीटों के रुझानों में सीटों की संख्या के आधार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे आगे, बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर. 

08:13 AM

41 सीटों के रुझानों में बीजेपी गठबंधन 12, कांग्रेस गठबंधन 25, आजसू 1 और जेवीएम 2 सीटों पर आगे, अन्य एक सीट पर आगे

08:11 AM

25 सीटों के रुझानों में कांग्रेस 3, जेएमएम 14, बीजेपी 8, आरजेडी 1, जेवीएम 1 सीट पर आगे, अन्य एक सीट पर आगे

08:09 AM

22 सीटों के रुझानों में कांग्रेस+ 14 और बीजेपी + 5 सीटों पर आगे, जेवीएम 1 और आजसू 1 सीट पर आगे अन्य 1 सीट पर आगे

08:07 AM

81 में से 12 सीटों के रुझान आए, बीजेपी+ 4 और कांग्रेस+ 6 सीटों पर आगे

08:04 AM

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस, बीजेपी, जेवीएम, जेवीएस एक एक सीट पर आगे, JMM चार सीटों पर आगे

07:55 AM

 झारखंड में हेमंत सोरेन के पक्ष में जीत के होर्डिंग्स लग चुके हैं. रांची की सड़कों पर लगे पोस्टर में लिखा, 'झारखंड की पुकार है, गठबंधन की सरकार है, हेमंत अब की बार है'

 

07:53 AM

नतीजों से पहले बीजेपी अभी भी अपने 'अबकी बार 65 पार' के नारे पर कायम है और दोबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम भी जीत का दावा कर रही है. 

07:53 AM

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है की बीजेपी राज्य में 65 प्लस का अपना लक्ष्य जरुर पूरा करेगी. बीजेपी ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है. 

07:52 AM

रांची विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी सिंह अपने जीत को लेकर आस्वस्त हैं. उन्होंने जी मीडिया से खास बतचीत में कहा है कि मतगणना के शुरुआती रुझान से ही दिखने लगेगा मैं जीत की ओर बढ़ रहा हूं

 

07:51 AM

सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. साहिबगंज, दुमका,चतरा,लातेहार,गढ़वा और हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ ही सीसीटीवी से भी हर गतिविधी पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे पोस्टल बैलट की गिनती के साथ शुरू होगी.

07:49 AM

पाकुड़ विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती होगी. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

07:47 AM

दुमका और बरेट सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. दुमका में वह समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी के खिलाफ मैदान में हैं.

07:43 AM

जमशेदपुर पूर्वी सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां से गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है.

07:42 AM

रांची स्थित मतगणना केंद्र सुबह से सी चहल पहल देखी गई. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती

07:41 AM

एक्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन को 35 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी के खाते में 32 सीटें जाती दिख रही हैं. इसी तरह अन्य छोटी पार्टियों को भी 14 सीटें मिल सकती हैं.

07:40 AM

दुमका में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

07:02 AM

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 8 बजे से शुरू होगी मतगणना. 

Trending news