LIVE: 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने ली शपथ
Advertisement
trendingNow1541105

LIVE: 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने ली शपथ

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके.

फोटो साभार : ANI
LIVE Blog

नई दिल्लीः मोदी सरकार 2.0 की संसदीय परीक्षा आज से शुरू हो रही है. आज 17वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होना है, इस दौरान नए सांसदों की शपथ कराई जाएगी. लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर सत्ता में भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इस सत्र में बजट के अलावा अन्य अटके हुए विधेयकों को पास करा सके. वीरेंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली, जो कि सांसदों को शपथ दिलाएंगे. 17 जून से शुरू होकर ये सत्र 26 जुलाई तक जारी रहेगा, तो वहीं 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा.

 

19 June 2019
12:18 PM

ओम बिड़ला को बधाई देते हुए ओवैसी ने कहा कि उम्मीद है कि आप लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा करेंगे. 

10:36 AM
विपक्ष को मजबूत होना होगा यह लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त हैः PM
 
10:36 AM

पहले से ज्यादा सीटों के साथ जनता ने दोबारा सेवा का मौका दिया हैः पीएम

 

10:33 AM

आज नए साथियों के साथ परिचय का अवसरः PM मोदी

10:33 AM

संसद का सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब सदन चला तो देशहित में फैसले हुए हैं. 

10:29 AM

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई. 

Trending news