गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचने जा रहीं लेफ्टिनेंट कस्‍तूरी बोलीं- 'सेना में लैंगिक भेदभाव नहीं'
topStories1hindi492040

गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचने जा रहीं लेफ्टिनेंट कस्‍तूरी बोलीं- 'सेना में लैंगिक भेदभाव नहीं'

आर्मी सर्विस कॉर्प्‍स में लेफ्टिनेंट भावना कस्‍तूरी 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में पुरुष सैन्‍य टुकड़ी का नेतृत्‍व करने वाली पहली महिला बनेंगी.

गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचने जा रहीं लेफ्टिनेंट कस्‍तूरी बोलीं- 'सेना में लैंगिक भेदभाव नहीं'

नई दिल्‍ली : इस बार 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला सशक्‍तीकरण की बेहद सशक्‍त तस्‍वीर देखने को मिलेगी. 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में पहली बार कोई महिला पुरुष सैन्‍य टुकड़ी का नेतृत्‍व करती दिखेगी. आर्मी सर्विस कॉर्प्‍स में लेफ्टिनेंट भावना कस्‍तूरी देश को यह गौरवपूर्ण पल देंगी. इससे पहले लेफ्टिनेंट भावना कस्‍तूरी ने सेना दिवस की परेड में भी ऐसा करके महिला सशक्‍तीकरण की मिसाल पेश की थी. 


लाइव टीवी

Trending news