भोपाल से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी, हरिद्वार, लखनऊ और नागपुर जाना होगा आसान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh763096

भोपाल से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को मिली मंजूरी, हरिद्वार, लखनऊ और नागपुर जाना होगा आसान

 रेल्वे ने भोपाल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है. यह सभी ट्रेन भोपाल मंडल के स्टेशन पर रुकेगी. इन ट्रेनों के चलने से दूसरे शहरों में जाने वाले लोगों का आसानी होगी

फाइल फोटो

भोपाल: रेल्वे ने भोपाल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को मंजूरी दे दी है. आगामी कुछ दिनों में हरिद्वार, लखनऊ, अमृतसर और नागपुर के लिए भी भोपाल से ट्रेन मिलेगी. रेल्वे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हरिद्वार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ , नागपुर से अमृतसर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. जो भोपाल से होकर अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी. 

बुजुर्ग मतदाता का छलका दर्द, कांग्रेस प्रत्याशी से कहा- BJP के इस मंत्री की जमानत जब्त हो तो मिलेगी दोगुनी खुशी

इन तारीखों से चलेगी जोड़ी ट्रेन
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से चलेगी. यही ट्रेन हरिद्वार- लोकमान्य तिलक टर्मिनस (द्वि साप्ताहिक) स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16 अक्टूबर से हरिद्वार से अपने नियमित निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी. यह दोनों ही ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी.

- वलसाढ़-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस 16 अक्टूबर से चलेगी दोनों दिशाओं से होकर चलगी, वही  डॅा. अंबेडकर नगर से कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से व कामाख्या- डॅा. आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से चलेगी. दोनों ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रुकेगी

- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से तथा यही ट्रेन लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18 अक्टूबर से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी. यह दोनों ट्रेन भोपाल मण्डल के हबीबगंज स्टेशन पर रुकेगी.

इंदौर से दो और ट्रेन चलाने की मंजूरी, टिकट बुकिंग का नियम भी बदला

- नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 अक्टूबर से तथा अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक ऐसी स्पेशल एक्सप्रेस 19 अक्टूबर से अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलेगी. यह ऐसी एक्सप्रेस निर्धारित समय-सारणी के अनुसार रहेगी. यह दोनों ट्रे्न भोपाल स्टेशन पर रुकेगी.

- वही भोपाल-नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की तारीख की घोषणा जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news