बड़वानी: थाना प्रभारी ने आते ही दिखाए तीखे तेवर, तेज आवाज वाली मोटरसाइकिल की जब्त
Advertisement

बड़वानी: थाना प्रभारी ने आते ही दिखाए तीखे तेवर, तेज आवाज वाली मोटरसाइकिल की जब्त

थाना प्रभारी ने स्टॉक साइलेंसर की तेज आवाज करने वाली बुलट जप्त कर चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की है. चालक के खिलाफ आरटीओ एक्ट में भी कार्यवाही की है.

बड़वानी: थाना प्रभारी ने आते ही दिखाए तीखे तेवर, तेज आवाज वाली मोटरसाइकिल की जब्त

बड़वानी/ वीरेंद्र वाशिंदे: राजपुर में नवागत थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और आते के साथ ही आवाज करने वाली मोटरसाइकिल को जब्त करना शुरू कर दिया. साथ ही थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने कहा कि अन्य गाड़ियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. 

थाना प्रभारी ने स्टॉक साइलेंसर की तेज आवाज करने वाली बुलट जप्त कर चालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की है. चालक के खिलाफ आरटीओ एक्ट में भी कार्यवाही की है. वहीं यह साफ कर दिया के आमजन को तकलीफ हो ऐसे किसी भी कृत्य को अब बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी कार्यवाही से अपनी मंशा साफ कर दी है. राजपुर गृहमंत्री का ग्रह क्षेत्र होकर जिले में सबसे पहले गृहमंत्री ने अपने गृहक्षेत्र के थाना प्रभारी को बदल कर अनिल बामनिया को थाना इंजार्ज बनवाया है.

Trending news