होशंगाबाद का नाम बदलने पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया पर भोपाल में जब मीडियाकर्मियों ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि नाम बदलने से शक्ति और सभ्यता का अहसास होता है.
Trending Photos
भोपाल: होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम् करने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. सीएम शिवराज चौहान की इस घोषणा पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि शहर का नाम नहीं बल्कि काम बदलना चाहिए. दिग्गी के इस बयान पर बीजेपी की तरफ से प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उन्हें जवाब दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यदि नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता तो दिग्विजय सिंह को खुद का नाम यूनुस और राहुल गांधी का नाम इस्माइल रख लेना चाहिए.
आसमान से टैंकों को तबाह करती इंडिया की HELINA मिसाइल, देखें टेस्टिंग का रोमांचक VIDEO
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का करारा जवाब
होशंगाबाद का नाम बदलने पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया पर भोपाल में जब मीडियाकर्मियों ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि नाम बदलने से शक्ति और सभ्यता का अहसास होता है. उन्होंने पूछा, होशंगाबाद किसके नाम पर है? कौन था होशंग शाह? एक लुटेरा था. क्या हम एक लुटेरे का इतिहास पढ़ाएंगे या फिर अपने अतीत को दोहराएंगे.
#WATCH MP Assembly Protem Speaker reacts to Digvijaya Singh's statement on Hoshangabad renaming; says "...Who was Hoshang Shah? Will you teach history of robber or of Narmada? Change your name to Yunis, rename 'Pappu bhaiya' to Isamil. It'll tell you what happens when you rename" pic.twitter.com/UpqbnGrP8f
— ANI (@ANI) February 20, 2021
प्रोटेम स्पीकर ने कहा, ''अभी तक तो दिग्विजय सिंह नर्मदा की परिक्रमा करते रहते थे. अब शहर का नाम नर्मदापुरम् रखने से उनके पेट में दर्द होने लग गया है. दिग्विजय सिंह जी आप अपना नाम बदल लो और यूनुस रख लो और राहुल गांधी का भी नाम बदलकर इस्माइल रखवा दो. वह मुस्कुराते रहेंगे तो समझ में आएगा कि नाम का मतलब क्या होता है. नाम में सभ्यता और शक्ति का अहसास होता है.''
इस इस्लामिक शासक ने अपने नाम पर रखा था होशंगाबाद का नाम, जानें पहले क्या था नर्मदापुरम् का नाम?
नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने किया था एलान
आपको बता दें कि 16 फरवरी को नर्मदा जयंती के मौके पर होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम् करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम् करने का प्रस्ताव जल्द ही केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा. दिग्विजय सिंह ने 17 फरवरी को होशंगाबाद के नाम बदलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
WATCH LIVE TV