बाबा के खिलाफ यह कार्रवाई तेंदूखेड़ा एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद की गई है. बाबा के समर्थक किसी प्रकार का बवाल न करें, इसलिए एहतियात के तौर पर बरमान राजमार्ग और तेंदूखेड़ा थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया है.
Trending Photos
नरसिंहपुर: कंप्यूटर बाबा के बाद अब नरसिंहपुर पुलिस ने भी दुराचारी बाबा धर्म दास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन द्वारा दुराचारी बाबा धर्म दास के साकेत धाम आश्रम को खाली करा लिया गया है. बाबा के खिलाफ यह कार्रवाई तेंदूखेड़ा एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद की गई है. बाबा के समर्थक किसी प्रकार का बवाल न करें, इसलिए एहतियात के तौर पर बरमान राजमार्ग और तेंदूखेड़ा थाने की पुलिस को भी तैनात किया गया है.
कनपटी पर पिस्तौल रख ले रहा था सेल्फी और चली गई युवक की जान, दोस्त गिरफ्तार
आपको बता दें कि धर्म दास बाबा पर धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बनाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा था. जिस पर पुलिस ने कुछ महीने पहले बाबा के खिलाफ धारा 376 पास्को एक्ट तहत के कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया था. खबर के मुताबिक जिस जमीन पर बाबा का साकेत आश्रम बना है वह शासकीय भूमि है. जिसको खाली कराने का आदेश एसडीएम कोर्ट की तरफ से दिया गया है.
बता दें कि जिला प्रशासन इंदौर ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम जमूडी हपसी में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान ही हथियार भी बरामद हुए हैं.
फुटबाल समझकर खेल रहे थे बच्चे, जांच हुई तो पता चला, ये है करोड़ साल पुरानी बेशकीमती चीज
पुलिस ने आश्रम से 315 बोर की एक राइफल और एक एयरगन भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक गोम्मटगिरी स्थित आश्रम को बाबा द्वारा 46 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था. जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए अतिक्रमण को हटया और बाबा सहित 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में ADM अजय देव शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों की टीम आज सुबह की कार्रवाई करने पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें-
पहली बार कब्र से निकाला गया किन्नर का शव, होगा पोस्टमार्टम क्योंकि संदिग्ध है मामला
पानी डाला फिर शैम्पू किया, बाल भी संवारे गए, ऐसे हुआ गजराज का श्रृंगार
छिंदवाड़ा में हैवानियत की सारी हदें पार, सिर काटकर ले गए, धड़ खटिया पर ही छोड़ा
कम्प्यूटर बाबा गिरफ्तारी; आश्रम से हथियार बरामद, बैंक खातों की जांच जारी
video: 90 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में नहीं बच पाया प्रहलाद
Watch Live TV-