भोपाल में शनिवार को एक 24 साल की महिला ने लूडो खेल को लेकर अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया.
Trending Photos
भोपाल: दोस्तों के साथ खेल में अक्सर रुठने मनाने का सिलसिला चलता है, लेकिन लूडो खेल को लेकर कोर्ट जाने का एक अजीबोगरीब मामला पहली बार सामने आया है, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को एक 24 साल की महिला ने लूडो खेल को लेकर अपने पिता के खिलाफ भोपाल फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया.
Madhya Pradesh: A 24-year-old woman approaches Bhopal Family Court, alleging cheating by her father in a ludo game. "She said she trusted her father so much & didn't expect him to cheat. We have conducted 4 counselling sessions with her," says Sarita, a counsellor at the court. pic.twitter.com/WDgukJ53Jn
— ANI (@ANI) September 26, 2020
दरअसल महिला का आरोप है कि उसके पिता ने लूडो के खेल में उसे धोखा दिया है. इस मामले में कोर्ट की काउंसलर सरिता ने कहा, 'महिला ने कहा कि उसने अपने पिता पर इतना भरोसा किया और उनसे धोखा देने की उम्मीद नहीं की. हमने उनके साथ चार काउंसलिंग सत्र आयोजित किए हैं.’
ये भी पढ़ें: लापरवाही की हद! अस्पताल ने कोरोना पॉजिटिव मृतक से बदल दिया शव, परिजनों ने काटा हंगामा
लूडो के खेल में बेटी के अदालत पहुंचने वाली ये खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
WATCH LIVE TV: