कमलनाथ ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-किसानों को परेशान करना इस सरकार की आदत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh814879

कमलनाथ ने फिर साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-किसानों को परेशान करना इस सरकार की आदत

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर किसानों को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि किसानों को परेशान करना इस सरकार की आदत बन चुकी है.

कमलनाथ और सीएम शिवराज (फाइल फोटो)

भोपालः मध्य प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा किसानों को सरकारी योजना की राशि वापस देने का नोटिस मिलने पर अब सियासत गरमाती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  के तहत चुनावों को देखते हुए पहले खाते में किश्त की राशि डाली फिर नोटिस भेजकर सम्मान निधि वापस मांगकर किसान भाइयों का अपमान किया जा रहा है'.

किसानों को परेशान कर रही शिवराज सरकारः कमलनाथ
कमलनाथ ने लिखा कि कुछ किसानों को तो जितनी राशि दी नहीं गयी. उससे ज्यादा राशि वापस करने का नोटिस भेजा जा रहा है. कुछ को झूठा आयकर दाता , कुछ को अपात्र बताकर राशि वापसी के नोटिस भेजकर किसानों को लगातार परेशान किया जा रह है. पूर्व सीएम ने ट्वीट में लिखा कि किसानों को परेशान करना इस सरकार की आदत बन चुकी है.

ये भी पढ़ेंः CM शिवराज ने किया 12 फीट ऊंची अटलजी की प्रतिमा का अनावरण, कहा-यह MP का गौरव है कि अटल बिहारी वाजपेयी इसी प्रदेश के थे

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मध्य प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा किसानों को सरकारी योजना की राशि वापस देने का नोटिस थमाया गया है. जिन किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वापस ली जाएगी, उनमें से ज्यादातर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के ही है. बताया गया है कि सम्मान निधि की किस्त के लिए किसानों से दस्तावेज मांगे गए थें. अब तीन किस्त जमा कराने के बाद किसानों के दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें पता चला है कि साढ़ें 6 हजार से ज्यादा किसान अपात्र है. जबकि इन किसानों को पहले ही सम्मान निधि की राशि तीन किस्तों में दी जा चुकी है.

6 हजार से ज्यादा किसानों से करीब 5 करोड़ रुपये वसूलेगी सरकार
दस्तावेजों की जांच में 6,589 किसान परिवार ऐसे सामने आए, जो योजना के लिए अपात्र है. करीब 5 हजार से ज्यादा सीहोर जिले के बताए गए हैं. इन किसानों से सम्मान निधि के करीब 5 करोड़ रुपये वसूले जाने हैं. अब सरकार ने इन सभी किसानों को वसूली का नोटिस थमाया है, जिसके बाद से ही किसानों में हड़कंप मचा हुआ है. किसानों ने आरोप लगाया है कि सम्मान निधि से उनके खाते में 8 हजार रुपये आये थें. अब सरकार ने 10 हजार रुपये की वसूली का नोटिस थमाया है, हम कहां से भरे पैसे बताइए?.

ये भी पढ़ेंः 'PM किसान सम्मान निधि' के तहत नहीं आया पैसा तो इन नंबर्स पर करें शिकायत

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार ने 2018-19 में शुरू की थी. इसमें 5 हेक्टेयर तक के किसानों को तीन किस्तों में 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है. इसमें किसानों को तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए की राशि खाते में जमा की जाती है. लेकिन बताया जा रहा है कि यह  6,589 किसान परिवार ऐसे है जो इस योजना में अपात्र पाए गए हैं. इसलिए इनसे यह राशि वापस लेने के लिए नोटिस भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः माफियाओं को CM शिवराज की चेतावनीः मामा खतरनाक मूड में हैं, मध्य प्रदेश छोड़ देना, वरना...

ये भी देखेंः Video: 'मैं न चुप हूं न गाता हूं'...अटल बिहारी की वे कविताएं जो हिम्मत देती हैं

Hoshangabad: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि

WATCH LIVE TV

Trending news