आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात खुद ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं.
Trending Photos
भोपाल: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमिताभ बच्चन जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ आप अपने काम में डट जाएं. हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.
महानायक श्री @SrBachchan जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें और पुन: उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डट जायें। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं !
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने शनिवार देर रात खुद ट्वीट कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ की भी कोरोना रिपोर्ट जांच की गई है.
CG : PM केयर फंड की राशि जारी होने के बाद BJP ने सरकार से मांगा हिसाब, कांग्रेस ने दिया दो टूक जवाब
वहीं, इसके कुछ देर बाद अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. अभिषेक ने ट्वीट कर कहा कि मैं और पिता जी कोरोना से संक्रमित हैं. दोनों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन संक्रमण हल्का है. हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है.