विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- ''मैंने सरेंडर कर दिया'', भिंड पुलिस का इनकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh874164

विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने वीडियो जारी कर कहा- ''मैंने सरेंडर कर दिया'', भिंड पुलिस का इनकार

 वीडियो में गोविंद सिंह कह रहा है, ''मेरी पत्नी पथरिया विधायक रामबाई ने वीडियो जारी कर कहा है कि आप सरेंडर कर दें. तो मैं यहां विधायक के माध्यम से पुलिस के यहां सरेंडर कर रहा हूं.'' 

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर.

प्रदीप शर्मा/भिंड: लंबे समय से फरार चल रहे देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के आरोपी पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर ने भिंड में अपने सरेंडर का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में गोविंद सिंह कह रहा है, ''मेरी पत्नी पथरिया विधायक रामबाई ने वीडियो जारी कर कहा है कि आप सरेंडर कर दें. तो मैं यहां विधायक के माध्यम से पुलिस के यहां सरेंडर कर रहा हूं.'' भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने विधायक पति गोविंद सिंह के सरेंडर से इनकार किया है. उनका कहना है कि जिले के किसी भी थाने में गोविंद ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने MP सरकार को लगाई फटकार, जानिए क्यों पूछा- जंगल राज है या कानून का शासन?

देवेंद्र चौरसिया ​हत्याकांड में वांछित गोविंद सिंह ने किसी घर में सोफे पर बैठकर यह वीडियो बनवाया है, जिसमें कह रहा है, ''ये जो घटना है इसके बारे में मुझे जानकारी तक नहीं थी. इसमें मेरा नाम जोड़ दिया गया है. मुझे न्याय नहीं मिल रहा है. मैं माननीय सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करना चाहता हूं कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करा लें. अगर मैं इसमें दोषी पाया जाता हूं तो मुझे चौराहे पर फांसी दी जाए. मैं एक निर्दोष व्यक्ति हूं, मुझे राजनीतिक वजहों से, कुछ नेताओं की कूटनीति की वहज से इस घटना में फंसाया गया है.''

कांग्रेस नेता हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे जज का आरोप,''मेरे साथ कुछ भी कर सकती है पुलिस''

आपको बता दें कि दो साल पहले दमोह के हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. देवेंद्र के परिजनों ने इसका आरोप पथरिया विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह पर लगाया है. घटना के समय गोविंद सिंह हत्या की एक दूसरी वारदात में जमानत पर था. हटा सेशन कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, लेकिन वह फरार चल रहा है. इस बीच देवेंद्र चौरसिया के परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई न होने की बात कही है. मध्य प्रदेश के डीजीपी को सुप्रीम कोर्ट ने गोविंद सिंह की गिरफ्तारी का आदेश दे चुका है. केस की सुनवाई के दौरान गोविंद सिंह के अब तक गिरफ्तार नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट मध्य प्रदेश सरकार को फटकार भी लगा चुका है.

विधायक रामबाई की पति गोविंद सिंह से गुहार, कहा- "ठाकुर साहब" आप जहां भी हो सरेंडर कर दीजिये

इस बीच गोविंद सिंह की विधायक पत्नी रामबाई ने बीते दिनों एक वीडियो जारी कर पति से सरेंडर करने की गुहार लगाई थी. ''ठाकुर साहब, आप जहां भी हो न्यायालय में आकर सरेंडर कर दो या फिर प्रशासन के सामने सरेंडर कर दो. ऐसा मैं किसी के दबाव में नहीं बोल रही हूं. दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी लगी हुई है. 26 के पहले आप नहीं आए तो हो सकता है दिक्कत आए और जमानत अर्जी खारिज हो जाए.'' सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद पुलिस और एसटीएफ विधायक पति की तलाश कर रही है. डीजीपी ने भी फरार गोविंद सिंह पर घोषित इनाम को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news