MP: भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुरू किया अपनी टीम का गठन, घोषित किए 24 जिलाध्यक्ष
Advertisement

MP: भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुरू किया अपनी टीम का गठन, घोषित किए 24 जिलाध्यक्ष

प्रदेश पदाधिकारियों की टीम की घोषणा के सवाल पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, 'जल्द टीम की घोषणा करेंगे. हमारी प्राथमिकता अभी कोरोना से निपटना है. संगठन का काम मजबूती से करने वाले कार्यकर्ता जो उपयोगी हो सकते हैं उनको टीम में अवसर मिलेगा.'

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा.

भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने अपनी टीम का गठन शुरू कर दिया है. बीते शनिवार को 24 जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ वीडी शर्मा ने इसकी शुरुआत कर है. मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से जिन 24 जिलाध्यक्षों की घोषणा हुई है उनमें ज्यादातर नए और युवा चेहरों को मौका दिया गया है. 

जी मीडिया संवाददाता विवेक पटैया से बातचीत में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि संगठन के काम के लिए उपयोगी कार्यकर्ताओं को अवसर मिला है. सांवेर मे तुलसी सिलावट से चुनाव हारने वाले राजेश सोनकर को जिला अध्यक्ष बनाने के सवाल पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि जहां जिसकी जरूरत है उसे मौका दिया गया है. 

मध्य प्रदेश में 50 IAS अफसरों के तबादले पर कांग्रेस बोली- शिवराज शासन में चलता है ट्रांसफर उद्योग

प्रदेश पदाधिकारियों की टीम की घोषणा के सवाल पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, 'जल्द टीम की घोषणा करेंगे. हमारी प्राथमिकता अभी कोरोना से निपटना है. संगठन का काम मजबूती से करने वाले कार्यकर्ता जो उपयोगी हो सकते हैं उनको टीम में अवसर मिलेगा.'

शिवराज मंत्री मंडल के विस्तार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'जल्द ही विस्तार होगा. मुख्यमंत्री की प्राथमिकता कोरोना महामारी के संकट से निपटना है. हम सब इस काम में लगे हैं, 5 लोगों की छोटी टीम मुख्यमंत्री जी के साथ बनी है. हमारी टास्क फोर्स भी काम में लगी है. जल्द ही मंत्री मंडल विस्तार विस्तार करेंगे.'

भोपाल के 16 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, पिछले 21 दिन में नहीं मिला कोरोना का नया केस

शनिवार देर रात 50 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर के सवाल पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा, 'ट्रांसफर सहज प्रक्रिया है. प्रशासन में परिवर्तन मुख्यमंत्री का अधिकार है. यह प्रशासनिक फेरबदल है ट्रांसफर उद्योग नहीं.'

मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से घोषित 24 जिलाध्यक्ष के नाम निम्न हैं

  1. भोपाल नगर- सुमित पचौरी
  2. सागर- गौरव सिरोठिया
  3. टीकमगढ़- अमित नूना
  4. दमोह- प्रीतम लोधी.
  5. रीवा- डॉ. अजय सिंह पटेल
  6. सतना- नरेंद्र त्रिपाठी
  7. शहडोल- कमल प्रताप सिंह
  8. उमरिया- दिलीप पाण्डे
  9. सिवनी- आलोक दुबे
  10. नरसिहपुर- अभिलाष मिश्रा
  11. होशंगाबाद- माधव अग्रवाल
  12. बैतूल- आदित्य शुक्ला बबला.
  13. रायसेन- डॉ. जय प्रकाश किरार
  14. इंदौर ग्रामीण- राजेश सोनकर
  15. इंदौर नगर- गौरव रणदिवे
  16. ग्वालियर नगर- कमल माखीजानी
  17. ग्वालियर ग्रामीण- कौशल वर्मा
  18. बुरहानपुर- मनोज लदवे..
  19. झाबुआ- लक्ष्मन नायक
  20. धार- राजू यादव
  21. आगर- गोविंद सिंह बरखेडी
  22. देवास- राजीव खंडेलवाल
  23. मंदसौर- नानालाल अठौलिया
  24. नीमच- पवन पाटीदार

WATCH LIVE TV

Trending news