MP: गाय और भैंस के परिवहन के लिए लेना होगा सरकार से अनुज्ञा पत्र- लाखन सिंह
अक्सर गाय का परिवहन करने पर बजरंग दल और पुलिसकर्मी रोक लेते है गाड़ियों को डराते धमकाते है, अनुज्ञा पत्र देने पर ऐसा नही होगा.
Trending Photos

भोपाल: मध्यप्रदेश में गायों के परिवहन पर होने वाले विवादों को रोकने के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला गायों के परिवहन के लिए गाड़ियों को दिया जाएगा अनुज्ञा पत्र पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का बयान.
गाय और भैंस का परिवहन करने पर सरकार देगी अनुज्ञा पत्र.
अक्सर गाय का परिवहन करने पर बजरंग दल और पुलिसकर्मी रोक लेते है गाड़ियों को डराते धमकाते है, अनुज्ञा पत्र देने पर ऐसा नही होगा.
अनुज्ञा पत्र होने के बावजूद ऐसा होता है तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.
गो-हत्या या गो हिंसा पर 3 साल की सजा पर कोई बात नही हुई है ना ऐसा कोई फैसला हुआ है जहाँ भी ये बात हो रही है वो गलत इंटरप्रेटेशन है.
More Stories
Comments - Join the Discussion