Madhya Pradesh News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रावण महीने में कांवड़ यात्रा रूट पर आने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को अपना नाम और डिटेल लिखने के आदेश दिए हैं. अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भी धाम पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है.
Trending Photos
MP NEWS: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धाम पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगवा लें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. धीरेंद्र शास्त्री ने यह बयान खजुराहो में एक कथा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की प्रशंसा की जिसमें दुकानदारों को नेम प्लेट लगाने के लिए कहा गया है.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'आप दुकान के बाहर नेम प्लेट में टांग दो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं का धर्म भ्रष्ट न हो. बागेश्वर धाम के सभी दुकानदार 10 दिन के अंदर नेम प्लेट लगवा लें. नहीं तो धाम समिति कानून के अनुसार विधिक कार्रवाई करेगी. शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा. दुकानों के बाहर नेम प्लेट जरूर लगाएं, जिससे पता चल सके कि राम वाले हैं या रहमान वाले. हमें न राम वालों से दिक्कत है, न रहमान वालों से. हमें दिक्कत है कालनेमियों से. नाम बताने में कोई दिक्कत नहीं है.'
ये भी पढ़ें- दुकानों पर नाम लिखने का कोई नियम लागू नहीं, नगर निगम ने जुर्माने की अफवाह का किया खंडन
बाप का नाम लिखने में क्या दिक्कत!
बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा- दुकानों के बाहर नाम लिखना अच्छा काम. हमें अपने बाप का नाम लिखने मे क्या तकलीफ है. इस तरह का आदेश बागेश्वर धाम में भी लागू होगा. यहां लगने वाले सभी दुकानदार अपने नाम की प्लेट दुकान के बाहर लगायेंगे.
नवंबर में निकालेंगे यात्रा
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वे नवंबर महीने से बागेश्वर धाम से ओरछा तक निकालेगे पैदल यात्रा निकालेंगे. यात्रा का उद्देश्य हिंदू धर्म को एक करना है. शास्त्री ने बंगलादेश में हो रहे खराब माहौल पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार किया. जिसमें ममता ने कहा था कि यदि बंगलादेश में यदि कोई वहां के हालत से परेशान है तो वह बंगाल मे शरण दे सकती हैं.
बागेश्वर धाम पर पांच दिवसीय गुरू पूणिर्मा उत्सव
बागेश्वर धाम पर चल पांच दिवसीय गुरू पूणिर्मा के अक्सर लाखों भक्त रोजाना पहुंच रहे हैं. आज गुरू पूणिमा के दिन लाखों की संख्या में भक्तों के द्वारा चरण पादुका पूजन और गुरु दर्शन किए जा रहे हैं और रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा के दिन बागेश्वर सरकार ने पहले बागेश्वर भगवान का अभिषेक कर बालाजी का पूजन कर दादा गुरु सन्यासी बाबाजी की विधि विधान से पूजन कर आश्रीवाद लिया. उसके बाद बागेश्वर धाम के शिष्यों ने कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से गुरु पूर्णिमा पर अशीवाद लिया.