MP News Live Update: तेज बारिश से छत्तीसगढ़ की कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; बिलासपुर में बुजुर्ग की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2344033

MP News Live Update: तेज बारिश से छत्तीसगढ़ की कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात; बिलासपुर में बुजुर्ग की हत्या

MP News Live Update 20 July 2024: आज 20 जुलाई 2024 को  MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

mp news live update
LIVE Blog

MP News Live Update 20 July 2024: आज 20 जुलाई 2024 और दिन शनिवार है. CM डॉ. मोहन यादव आज जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं, भोपाल में BJP-RSS की बैठक होगी. इन सबके अलावा MP- छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

20 July 2024
21:23 PM

CG News: बिलासपुर जिले के ब्लॉक मुख्यालय कोटा में अवैध झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिकों पर कार्रवाई की गई. जांच के बाद दोनों क्लीनिक सील कर दिए गए.

 

21:00 PM

MP News: रायसेन जिले में भारी बारिश के बीच रायसेन के बनगवां में खेत पर धान लगा रहा सलमान और शिवानी की आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

 

20:45 PM

Ujjain News:  बाबा महाकाल की सवारी को लेकर एसपी कलेक्टर की प्रेस वार्ता सोमवार को सभी शासकीय/अशासकीय स्कूलों में रहेगा अवकाश रविवार को खुलेगा स्कूल.

20:30 PM

CG News:  जशपुर में फांसी पर लटकता मिला 48 वर्षीय व्यक्ति का शव.
मानसिक रुप से शख्स.
मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.
पत्थलगांव थानाक्षेत्र के अम्बेडकर नगर की घटना.

19:43 PM

MP News: थांदला पेटलावद रोड के बीच शनिवार की शाम को लूट की वारदात हो गई. वारदात में बाइक से जा रहे दंपत्ति पर पीछे से बाइक से आ रहे बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना में बदमाश अपने साथ महिला का मंगलसूत्र और एक मोबाइल गए है.

 

19:07 PM

Ujjain News:  जूते में बैठा दिखा सांप
-उज्जैन कि अमरनाथ एवेन्यू कॉलोनी के एक मकान के यहां गेट पर रखे जूते में बैठा दिखा सांप।
-गनीमत रही जुता पहनने से पहले शख्श ने देख लिया जूते के अंदर बैठा सांप।
-बाल बाल बचा शख्श। सांप देखते ही घबरा गया पूरा परिवार।

 

18:55 PM

Chhatarpur News: 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की धूम
लोगों की आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है.
इस महोत्सव में हर दिन लाखों लोग शामिल हो रहे हैं.
बागेश्वर धाम की आस्था ही है जो देश-विदेश से लाखों लोगों को अपनी ओर खींच रही है

 

18:16 PM

Seoni News:  बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त
सिवनी जिले में पिछले 6 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है 
नगर के बुधवारी बाजार की सड़कों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 
बारिश से जहां उमस से लोगों को राहत मिली है वहीं 
निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 

17:55 PM

Raisen News:  लगातार हुई बारिश से शहर पानी पानी हो गया
रायसेन में लगातार हुई बारिश से शहर पानी पानी हो गया
आज 2 घंटे की बारिश से बिजली वितरण कंपनी के सब स्टेशन में बारिश का पानी भर गया
कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई है 
बिजली वितरण कंपनी के कर्मचारी भीगते पानी में अपनी जान हथेली में रखकर लोगों को बिजली पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं

 

17:34 PM

Agar Malwa News: खेत पर काम कर रही देवरानी जेठानी पर गिरी आकाशीय बिजली
आगर मालवा में खेत पर काम कर रही देवरानी जेठानी पर गिरी आकाशीय बिजली
1 महिला की हुई मौत, 1 गम्भीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर
सुसनेर थानाक्षेत्र के ग्राम सिरपोई का मामला

 

16:55 PM

Bijapur News: भैरमगढ़ बस्ती में घरों में घुसा पानी
बीजापुर ज़िले के भैरमगढ़ बस्ती में घरों में घुसा पानी. 50 से ज़्यादा घरों में घुसा बाढ़ का पानी
पोटाकेबिन आश्रम में भी कई फीट ऊपर तक आया पानी. बच्चों को सुरक्षित जगह किया गया शिफ्ट
नेशनल हाइवे 63 भैरमगढ़ में भी भरा पानी. आवागमन हुआ बाधित. लगातार हो रही बारिश से ज़िले के निचले इलाक़ों में बढ़ेगी समस्या

 

16:20 PM

Gwalior News: चोरों के हौसले बुलंद
दिनदहाड़े पार्क के सामने से बाइक चुरा कर भागा चोर
बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में क़ैद
झांसी रोड थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी की घटना
सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की तलाश में जुटी

 

15:41 PM

Raigarh News: स्कूटी सवार महिला की मौत
-फ्लाई ऐश लोड भारी वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला मौत
-पिता पुत्री थे स्कूटी में सवार, घायल पिता का अस्पताल में इलाज जारी
-बेटी को ससुराल छोड़ने जा रहे थे पिता,तब ट्रक ने मारी ठोकर
-मृत महिला का नाम खेल कुमारी महंत
-नंदेली-बोकरामुडा के पास की घटना,कोतरा रोड थाना क्षेत्र का मामला
-मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
-मौके पर पहुंच कर पुलिस ग्रामीणों को दे रही समझाइस

 

14:27 PM

UP News
 

13:46 PM

Narayanpur News
नारायणपुर ओरछा मार्ग स्थित बड़गांव नाले में आई बाढ़.
बाढ़ आने से आवाजाही बंद.
पद्मश्री सम्मानित वैधराज हेमचंद मांझी से इलाज करने पहुंचे मरीज बाढ़ के चलते छोटेडोंगर में ही फंसे.
नाला के दोनों ओर लोगो का बढ़ रहा जमावाड़ा.
अलर्ट पर प्रशासन की टीम

13:17 PM

Bilaspur News
बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर.
65 वर्षीय बुजुर्ग की हसिया से गोद कर निर्मम हत्या.
बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बरतोरी बाजार चौक की घटना.
दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी.
जमीनी विवाद बनी हत्या की वजह.

12:59 PM

डिप्टी सीएम ने साधा निशाना
 

12:55 PM

Shahdol News: करंट लगने से युवक की मौत
स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट फैलने से हुआ हादसा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बुढार अस्पताल भेजा
नगर परिषद बकहो के मॉडल रोड में लगे पोल में करंट आने से युवक की हुई मौत
सड़क पार करने के दौरान खंभे के संपर्क में आने से लगा करंट, मौके पर ही युवक ने तोड़ा दम

12:29 PM

Barwani News: बस ने मारी अधेड़ को टक्कर, मौके पर मौत
बड़ावनी में अधेड़ को निजी बस ने मारी टक्कर 
अधेड़ की मौके पर मौत 
पुलिस ने बस जप्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 

12:14 PM

NEET UG का रिजल्ट घोषित
NTA की वेबसाइट पर अपलोड किया गया रिजल्ट
SC के आदेश पर NTA ने जारी किया रिजल्ट

12:05 PM

Agar Malwa News: घर के बाहर बैठने से मना करने को लेकर हुआ विवाद
आरोपी ने डंडे से की मारपीट
मारपीट में एक व्यक्ति हुआ गंभीर घायल
मामले में बीच बचाव कर थाने में प्रकरण दर्ज कराने पहुंचे व्यक्ति की तबियत हुई खराब
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने हत्या का प्रकरण दर्ज कराने को लेकर पीएम के बाद शव ले जाने से किया इंकार
सुसनेर थाने के ग्राम नाहरखेड़ा का मामला

11:53 AM

MP Politics: एमपी कांग्रेस के पोस्टर से सोनिया-राहुल गायब
- एमपी कांग्रेस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बनाई दूरी
- एमपी पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक जारी
- बैठक के पोस्टर पर सिर्फ खड़गे की फ़ोटो
- सोनिया गांधी-राहुल गांधी की नहीं लगाई फ़ोटो

11:50 AM

Jabalpur News: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कि शुरुआत
- सीएम डॉक्टर मोहन यादव,पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, PWD मंत्री राकेश सिंह, समेत कई मंत्री मौजूद
- जबलपुर संभाग क्षेत्र के रिसोर्स से जुड़ी उद्योगपतियों को दिखाई जा रही लघु फ़िल्म

 

11:35 AM

Balrampur News: अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्रवाई
20 हेक्टेयर वनभूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त
अतिक्रमण मुक्त करने के बाद किया गया पौधरोपण
आरागाही बीट में 20 हेक्टेयर भूमि पर 10 से 12 लोगों ने किया था अतिक्रमण
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का मामला

11:20 AM

Jashpur News: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आज जशपुर दौरा
जशपुर जिला चिकित्सालय का करेंगे निरीक्षण
अस्पताल में भर्ती मरीजों से जानेंगे हालचाल
शाम 4:00 बजे रायपुर के लिए होंगे रवाना

10:48 AM

दंतेवाड़ा न्यूज: दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश
तेज बारिश से सड़क पर गिरा पेड़
दंतेवाड़ा से बचेली रोड का रास्ता 4 घंटे से है बंद
बचेली और दंतेवाड़ा के बीच भांसी बंगाली कैंप के पास गिरा पेड़ 
50-50 मीटर के दूरी पर दो पेड़ गिरे
आवागमन है बंद 
कई यात्री बस, ट्रक सहित वाहन जाम में फंसे

10:44 AM

Narsinghpur News: सड़क हादसे में 2 की मौत, एक गंभीर
कार पर पलटा कंटेनर
दो की मौत, एक गंभीर
सुआतला थाना अंतर्गत राजमार्ग चौराहे की घटना
डोभी गांव के तीन युवक चाय पीने रुके थे
इस दौरान कंटेनर कार पर पलटा

10:07 AM

Raipur News: गुरु पूर्णिमा के दिन विद्यालयों में होंगे विभिन्न आयोजन
गुरुजनों और शिक्षकों का होगा सम्मान
गुरू पूर्णिमा के महत्व और पारंपरिक गुरू शिष्य संस्कृति पर व्याख्यान का होगा आयोजन
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी

 

09:38 AM

Indore News: इंदौर KV स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
सिमरोल स्थित IIT कैंपस के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से भेजा गया धमकी का मेल
15 अगस्त के दिन स्कूल को उड़ाने की दी गई धमकी
विद्यालय के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर सिमरोल थाने में दर्ज़ की गई शिकायत
IIT कैंपस की सुरक्षा बढ़ाई गई, बिना आईकार्ड के नहीं दिया जा रहा प्रवेश
सिमरोल थाना पुलिस सहित साइबर टीम मेल की जंच में जुटी

 

09:23 AM

NEET-UG Result: आज दोपहर में जारी होगा रिजल्ट
दोपहर 12 बजे जारी होगा NEET UG रिजल्ट

09:13 AM

Bhopal News: भोपाल धर्मांतरण मामले में पुलिस को फॉरेन फंडिंग की आशंका
20 लाख रुपए तक का लालच देकर धर्मांतरण कराने का खुलासा
फॉरेन फंडिंग की भी होगी जांच
पांचों आरोपियों के बैंक स्टेटमेंट की जांच के लिए सम्बंधित बैंक शाखा से सम्पर्क कर रही भोपाल पुलिस
बीते दिनों भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने धर्म परिवर्तन के मामले 3 महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया था
हालांकि, सभी आरोपियों को नोटिस देकर जमानत पर छोड़ दिया गया
गरीब बस्तियों में जाकर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप

 

09:01 AM

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर,झाबुआ समेत 21 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान
सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर की वजह से बारिश का स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव
अगले 4 दिन तक भारी बारिश की बनी रहेगी संभावना
तेज बारिश की वजह से डैम, तालाबों में भी बढ़ने लगा पानी
पूरे प्रदेश में जारी रहेगी रेनफॉल एक्टिविटी

08:36 AM

MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अब करेगी संभागवार समीक्षा
- आज भोपाल से होगी शुरुआत
- राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक आज
- संगठन में कसावट लाने के लिए यह समीक्षा संभागवार की जाएगी जिसमें संगठनात्मक परिवर्तन और युवा नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी
- आज राजनीतिक मामलों की बैठक में इंटरनल कांग्रेस के कलह,दो उप चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है

08:19 AM

Kanker News: देर रात कांकेर मे जमकर बारिश
लगभग दो घंटे के तेज आंधी के साथ भारी बारिश में कई पेड़ धराशाई
कांकेर शहर के से लगे बरदेभाटा,कोदाभाट पर रोड में गिरा विशाल पेड़ जिससे आवागमन हुआ अवरुद्ध
जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया जिससे सुचारू रूप से चालू हुआ आवागमन

08:06 AM

Raipur News: अनियमित कर्मचारियों की ध्यानाकर्षण रैली आज
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले ध्यानाकर्षण रैली नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में होगा
छत्तीसगढ़ के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण,निकाले गए कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने और आउट सोर्सिंग बंद करने सहित 10 सूत्रीय मांग को लेकर निकालेंगे ध्यानाकर्षण रैली

 

07:31 AM

Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में आज बारिश का अनुमान
मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश का मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान
आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसी तरह जारी रहेगी बारिश की गतिविधियां
राजधानी रायपुर में भी आज आकाश मेघमय रहने और बौछारें पड़ने की संभावना

07:14 AM

MP Weather News: मध्यप्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, भिंड, मुरैना, डिंडैरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़ और पांढुर्ना में मानसून आज रहेगा मेहरबान
- मौसम विभाग ने कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया
- जबलपुर में देर रात से तेज बारिश जारी

06:53 AM

MP News: CM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 9.40 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे
- सुबह 10.15 बजे जबलपुर पहुंचकर रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में भाग लेंगे
- शाम 4:50 बजे जबलपुर से भोपाल आएंगे

06:34 AM

Bhopal News: बीजेपी-आरएसएस बैठक आज
- एमपी में बीजेपी और आरएसएस की बड़ी समन्वय बैठक आज
- भोपाल में आज संघ, संगठन और सरकार के प्रमुख नेता होंगे शामिल
- राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल लेंगे सकते है समन्वय बैठक
- संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी भी हो सकते हैं शामिल
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा रहेंगे मौजूद
- जबलपुर से लौटकर सीएम डॉ मोहन यादव भी बैठक में हो सकते हैं शामिल

06:15 AM

Sagar News: नेशनल हाइवे पर लाखों के टमाटर की लूट
सागर में लोगों ने टूटे टमाटर 
सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 44 पर पलटा टमाटर से भरा ट्रक
जमीन पर फैले टमाटर को लूटने लगी लोगों की भीड़ 
घायल ट्रक ड्राइवर को भेजा गया अस्प्ताल 
टमाटर लूटने का वीडियो वायरल

06:08 AM

MP News: जबलपुर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2024 का शुभारंभ आज
मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की गति को और तेज करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
CM डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
जबलपुर में 1500 से अधिक निवेशकों की भागीदारी होगी
आयोजन में बायर-सेलर मीट भी रखी गई है, जिसमें 1000 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने भागीदारी की सहमति दी है
इसमें ब्रिटेन, कोस्टारीका, फिजी, ताइवान और मलेशिया का प्रतिनिधिमंडल भी भाग लेगा और कृषि और रक्षा क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी
कॉनक्लेव में लगभग 70 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा

Trending news