बारिश से बचने के लिए जहां लिया सहारा, वहीं गिरी आकाशीय बिजली! तीन लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh991133

बारिश से बचने के लिए जहां लिया सहारा, वहीं गिरी आकाशीय बिजली! तीन लोगों की मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. 

आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत

मुरैनाः मध्य प्रदेश कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि तीनों बारिश से बचने के लिए पत्थर फड़ के पास खड़े थे तभी अचानक से बिजली गिरी. 

पत्थर फड़ के पास गिरी बिजली 
घटना मुरैना जिले के अंबाह तहसील के पोरसा चौराहे की बताई जा रही है, यहां पर एक पत्थर फड़ संचालित होती है, एक बुजुर्ग और दो युवक बारिश से बचने के लिए पत्थर फड़ के पास खड़े थे. जहां अचानक से आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को अंबाह चिकित्सालय लाया गया. जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. 

पुलिस ने बताया कि अंबाह में रहने वाले सेवानिवृत्त फौजी रामवीर तोमर पत्थर फड़ का संचालन करते हैं. पुलिस ने बताया कि मृतक धरमवीर प्रजापति ट्रैक्टर से पत्थर ढोने का काम करता था, जबकि लोकेंद्र सिंह तोमर वाहन चलाता था. दोनों वही खड़े थे. इसके अलावा बुजुर्ग रामवीर भी बारिश से बचने के पास दोनों के पास खड़े हो गए. लेकिन अचानक यह घटना हुई. पुलिस ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

वहीं मामले की जानकारी लगते ही अंबाह विधायक कमलेश जाटव भी मौके पर पहुंच गए. विधायक ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से मृतकों को जो भी सहायता राशि दिलाई जाती है, उसे तत्काल दिलवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा विधायक ने कहा कि वह मामले की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पहुंचाएगे ताकि मृतकों के परिजनों को सहायता मिल सके. इसके अलावा एसडीएम ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है. 

ये भी पढ़ेंः MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः CMO को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

WATCH LIVE TV

Trending news