MP Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुई 19 निकायों के लिए वोटिंग (nagar palika aur nagar parishad chunav) की काउंटिंग (vote counting) आज है. इसमें 1144 पार्षद प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला आज सामने आ जाएगा.
Trending Photos
MP Nikay Chunav Result: मध्य प्रदेश में हुए 19 निकायों के चुनाव (urban body election) की मतगणना (vote counting) आज होनी है. इसमें नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव (nagar palika aur nagar parishad chunav) में 1144 पार्षद प्रत्याशी ही मैदान में बचे थे, जिनके लिए मतदान कराया गया है. आज इनके भविष्य के लिए जनता की ओर से किया गया फैसला सामने आएगा. शुरूआती रुझान सुहब 9 बजे से आने लगेंगे.
इन नगर पालिका में आएंगे रिजल्ट
विजयपुर नगरपालिका
राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका
नगर पालिका बड़वानी
नगर पालिका सेंधवा
नगर पालिका धार
नगर पालिका पीथमपुर
नगर पालिका मनावर
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले BJP-कांग्रेस का लिटमस टेस्ट, आज तय होगा आगे का रोडमैप
इन नगर परिषदों में भी काउंटिंग
नगर परिषद जैतहरी
नगर परिषद औंकारेश्वर
नगर परिषद अंजड
नगर परिषद राजपुर
नगर परिषद पलसूद
नगर परिषद पानसेमल
नगर परिषद खेतिया
नगर परिषद सरदारपुर
नगर परिषद राजगढ़
नगर परिषद कुक्षी
नगर परिषद धरमपुरी
नगर परिषद धामनोद
नगर परिषद डही
Beautiful Khajuraho: खूबसूरत खजुराहो का मनमोहक नजारा, वीडियो देखकर बन जाएगा घूमने का प्लान
कितना हुआ था मतदान
इन चुनावों में प्रदेश की 19 निकायों के 343 वार्ड के लिए 720 मतदान केंद्र में वोटिंग कराई गई. इसमें पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाताओं को शामिल होना था. हालांकि, इसमें 67 प्रतिशत के आसपास ही वोटिंग हुई थी. अनूपपुर जिले के जैतहरी और बड़वानी के राजपुर में सबसे ज्यादा 80 फीसद मतदान हुआ था.
Onion Benefits: बड़े काम की है एक प्याज, जानें रोजाना खाने के 8 जबरदस्त फायदे
बीजेपी को रिकवरी की आस
हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों में BJP खराब प्रदर्शन के साथ 16 में से केवल 9 मेयर सीट ही बचा पाई. शेष 5 कांग्रेस, 1 आप और एक निर्दलीय के खाते में चली गई है. नगर पालिकाओं में 76 में 57 पर भाजपा ने और कांग्रेस ने 18 पर कब्जा जमाया. यहां भी पहले से कब्जे वाले शहरों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी के लिए रिकवरी और कांग्रेस लिए टेस्टिंग वाले चुनाव थे. अब देखना होगी की क्या रिजल्ट मिलचा है.
Video: छड़ी थाम कलेक्टर साहेब बने गुरूजी, SP ने कराई गोंडी में पढ़ाई; देखें नक्सलगढ़ का वीडियो