MP Police Constable Exam: आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1161896

MP Police Constable Exam: आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

MP Police Constable Exam: ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा स्थल पहुंचना होगा. 

MP Police Constable Exam: आरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए पूरी डिटेल्स

प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) भर्ती 2020-21 के फिजिकल टेस्ट की तारीखों का ऐलान हो गया है. बता दें कि फिजिकल टेस्ट 9 मई से लेकर 5 जून 2022 तक होगा. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जानिमिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा कुल 6 हजार पदों के लिए यह भर्ती निकाली गईं थी. जिनकी लिखित परीक्षा 8 जनवरी 2022 से लेकर 17 जनवरी 2022 तक आयोजित हुई थी.   

लिखित परीक्षा के नतीजे 24 मार्च 2022 को घोषित किए गए थे. अब लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता (Physical Test) टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता होगी. बता दें कि मध्य प्रदेश के 6 स्थानों पर 9 मई 2022 से लेकर 5 जून 2022 तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट शुरू होगा. 

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित परीक्षा स्थल पहुंचना होगा. सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख पर ही पहुंचना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को जो परीक्षा स्थल और तारीख मिली है, उसी पर फिजिकल टेस्ट देने के लिए पहुंचना अनिवार्य होगा, तारीखों में बदलाव नहीं होगा.  

इन जगहों पर होगा टेस्ट
जिन 6 जगहों पर फिजिकल टेस्ट होगा, उनमें मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड भोपाल, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखड़ी इंदौर, परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी विसबल कंपू ग्वालियर, परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी विसबल रांझी जबलपुर, महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड उज्जैन, शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज बहेरिया, सागर शामिल हैं. 

फिजिकल टेस्ट के विभिन्न चरणों में ई-केवाईसी का सत्यापन कराया जाएगा. सभी अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड लेकर आएं. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उनका आधार नंबर उनके द्वारा लॉक न कर दिया गया हो. दस्तावेज परीक्षण हेतु उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटो कॉपी लेकर जानी होगी. 

Trending news