MP Top News: 'नाथ' के गढ़ में शाह ने किया रोड शो, इंदौर की फैक्ट्री में ब्लास्ट, ग्वालियर में लड़की की मौत पर सस्पेंस; पढ़ें बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2207548

MP Top News: 'नाथ' के गढ़ में शाह ने किया रोड शो, इंदौर की फैक्ट्री में ब्लास्ट, ग्वालियर में लड़की की मौत पर सस्पेंस; पढ़ें बड़ी खबरें

MP Top News Today 16 April 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की चर्चाओं के साथ आज केंद्रीय गृहमंत्री का अमित शाह का छिंदवाड़ा रोड शो चर्चा में रहा. इसके साथ ही इंदौर में ब्लास्ट के साथ नामांकन की खबरों से बाजार गर्म रहा. आइये जानें आज की टॉप न्यूज

MP Top News: 'नाथ' के गढ़ में शाह ने किया रोड शो, इंदौर की फैक्ट्री में ब्लास्ट, ग्वालियर में लड़की की मौत पर सस्पेंस; पढ़ें बड़ी खबरें

MP Top News Today: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच आज यानी 16 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार को कई खबरें चर्चा में रहीं. दिनभर राज्य के लोगों ने चुनाव और नेताओं के बयानों के बारे में पढ़ा सुना. हालांकि, कुछ मामले राज्य में अपराधों के भी आए जो चर्चा का विषय बने. आज केंद्रीय गृहमंत्री का अमित शाह का छिंदवाड़ा दौरा काफी चर्चा में रहा. इसके साथ ही सिंधिया और दिग्विजय सिंह के नामांकन की खबरें भी चर्चा में रहीं. आइये जानें आज दिनभर की बड़ी खबरें क्या-क्या रहीं.

ताप्ती नदी की दुर्दशा से गहरा सकता है जल संकट
बुरहानपुर जिले की ताप्ती नदी धीरे-धीरे सूखकर मैदान बन रही है.राजघाट और अन्य घाटों सहित कुछ हिस्सों में पानी है, लेकिन इस रुके हुए पानी में शहर के 16 से ज्यादा नालों का गंदा पानी मिलने से ये दूषित हो रहा है.नदी के पानी से बदबू भी आने लगी है. फोटो के साथ जानिए पूरी स्टोरी

कमलनाथ के गढ़ अमित शाह की हुंकार
केंद्रीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने Zee Media से खास बातचीत की. उन्होंने 29 की 29 सीट जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. देखिए अमित शाह का वीडियो

तौल से पहले आया चोर ले गया ट्रॉली और गेहूं
नागदा थाना क्षेत्र में चोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां 80 क्विंटल गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली तौलवाने के लिए चालक 2 दिन तक लाइन में खड़ा रहा. 2 दिन तो उसका नंबर नहीं आया लेकिन चोर आए और ट्रॉली के साथ गेहूं ले गए. जानिए पूरी खबर

डिंडौरी में आयोजित हुई 'चुनावी KBC'
डिंडौरी में मतदाताओं जागरूक करने के लिए 'चुनावी KBC' खेला गया है. इस शो को जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर विकास मिश्रा ने खुद होस्ट किया. उन्होंने हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों से चुनाव से संबंधित जरूरी सवाल पूछे. देखें शो का वीडियो

ये हैं MP के होनहार
UPSC का रिजल्ट संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इसमें मध्य प्रदेश से कुछ नाम शामिल हैं. यहां क्लिक कर जानें मध्य प्रदेश के इन होनहार के बारे में और देखें उनकी रैंकिंग.

इंदौर पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के बाद अब इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. घटना में कई मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना महू के पास आंबा चंदन गांव की है. मौके पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. देखिए वीडियो

मतदाता जागरूकता के लिए दिव्यांगों की बाइक रैली
छतरपुर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांगों की बाइक रैली का आयोजन किया. इस दिव्यांग रैली दिव्यांगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी को मतदान करने का संदेश दिया. देखिये वीडियो

ज्योतिरादित्य सिंधिया का नामांकन और स्वागत
गुना लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलावर को नामांकन भरने पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ. महलों से जननेता बनने वाले 'महाराज' सिंधिया पर लोगों ने फूल बरसकर उनका स्वागत किया. यहां देखिए तस्वीरें

ग्वालियर में लॉ स्टूडेंट की मौत पक सस्पेंस
ग्वालियर किले से गिरकर एक लॅा की छात्रा की मौत हो गई, इसके बाद पुलिस ने उसके 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. छात्रा की मौत पर सवाल भी खड़ा हो रहा है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. जानिए पूरा मामला

Trending news