Lok Sabha Chunav: शाह का दौरा, पटवारी की मीटिंग, एक्चुअल-वर्चुअल पर सियासत शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2127414

Lok Sabha Chunav: शाह का दौरा, पटवारी की मीटिंग, एक्चुअल-वर्चुअल पर सियासत शुरू

Lok Sabha Election: देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी एक्चुअल तो कांग्रेस वर्चुअल तैयारी में जुटी हुई है. कांग्रेस का कहना है कि वर्चुअल के बड़े फायदे हैं, जबिक बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस एक्चुअल बची ही नहीं है.

 

Lok Sabha Chunav: शाह का दौरा, पटवारी की मीटिंग, एक्चुअल-वर्चुअल पर सियासत शुरू

Madhya Pradesh News/प्रमोद शर्मा: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी के दिग्गज नेता और देश गृहमंत्री अमित शाह आज (25 फरवरी) मध्य प्रदेश में तीन जगह लोकसभा चुनाव की बैठक-सभा और बातचीत करें. दूसरी ओर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल तैयारी शुरू की हैं. कांग्रेस दफ्तर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को लेकर बैठक वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में सभी सीटों के लोकसभा प्रभारी वर्चुअली जुड़े. 

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्चुअल और वर्चुअल तैयारी पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि कांग्रेस वर्चुअली बैठक कर रही है. लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी है. इसका फायदा ये है कि सभी एक साथ जुड़ जाते हैं. अबकी बार लोकसभा में कांग्रेस का माहौल है जनता त्रस्त है. दूसरी ओर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस वर्चुअल बची है. एक्चुअल नेता और कार्यकर्ता बचे नहीं है. जनता उनको सुनना नहीं चाहती है. इसीलिए वर्चुअली जनता से बच रहे हैं. एमपी में बची खुची कांग्रेस को साफ करने राहुल गांधी आ रहे हैं.

आज होगी कांग्रेस की ऑनलाइन मीटिंग
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस भी जुट गई है.  लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आज बैठक बुलाई गई है. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी लेंगे तैयारियों को लेकर ऑनलाइन मीटिंग ली. बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा हुई. मीटिंग में पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह और उमंग सिंघार शामिल हुए. इसके अलावा प्रदेशभर के करीब 5000 पदाधिकारी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए.

इधर, अमित शाह का एमपी दौरा
एक ओर कांग्रेस मीटिंग कर रही, दूसरी ओर भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी तरह फिजिकली मैदान में है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज मध्य प्रदेश में रहेंगे. शाह पहले ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद वे ग्वालियर–चंबल क्लस्टर में आने वाली 4 लोकसभा सीटों की प्रबंध समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद शाह सीधे खजुराहो पहुंचेंगे.  खजुराहो के मेला ग्राउंड में लोकसभा बूथ समिति सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाह का आखिरी कार्यक्रम भोपाल में होगा, जहां वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Trending news