Ratlam News: भविष्य बनाने की उम्र में बना दिए नकली नोट! ऐसा सीखा छापने का काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1782276

Ratlam News: भविष्य बनाने की उम्र में बना दिए नकली नोट! ऐसा सीखा छापने का काम

Ratlam News: रतलाम में पुलिस ने 18 से 20 साल की उम्र के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नकली नोट बना रहे थे. इन्होंने नकली नोट छापने का काम वीडियो से सीखा था.

Ratlam News

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश (MP News) के रतलाम (Ratlam News) पुलिस ने नकली नोट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है और इसमें 500 के 70 नकली नोट, प्रिंटिंग मशीनें, अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं. वहीं, इस नकली नोट को छापने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इसका पूरा काम संचालन गांव सुखेड़ा में होता था. बड़ी बात यह है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी 18 से 20 साल की उम्र के हैं.

पुलिस ने इस मामले में और बड़ा खुलासा करते हुआ बताया कि ये तीनों पहले बाहर से नकली नोट ला रहे थे. इन आरोपियों ने कही से नकली नोट को छापने की तकनीक सीखी है और इस तकनीक के कुछ वीडियो भी इनके पास है और इसके बाद इन्होंने खुद नकली नोट छापने शुरू कर दिए.

बस्तर में 28 लोगों ने अपनाया हिंदू धर्म, बहकावे में आकर कुछ साल पहले बने थे ईसाई

नकली नोट मार्केट में ला रहे थे
अब आगे पूछताछ में पुलिस जानकारी जुटा रही है कि यह नोट आगे बढ़ी मात्रा में कही खपा रहे थे या कैसे इन नोटों को मार्केट में ला रहे थे और अब तक यह कितने नकली नोट मार्केट में खपा चुके हैं. फिलहाल, अभी तक कि जानकारी में ये अंधेरे में इन नकली नोटों से खरीदारी खुद भी कर रहे थे.बता दें कि 2000 के नकली नोट बन्द कर दिए गए हैं.जिन्हें 30 सितंबर तक बैंक में बदलवाने की समयावधि भी दी गयी है.

जानें पूरा मामला 
इस मामले के खुलासे के बाद यह इस संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. कहीं न कहीं जो लोग बैंक में जाकर 2000 के बड़ी संख्या में नोट नहीं बदलवा रहे. वो इन फेक नोट के झांसे में आए होंगे. पुलिस के लिए अब और चुनौती बड़ गयी है कि आखिर नकली नोट बाजार में कितने बड़े पैमाने पर खपाये गए हैं. जो आरोपी गिरफ्त में आये हैं. उनके नाम पुष्कर , मनीष व दीपक हैं और तीनों जिले के सुखेड़ा के रहने वाले हैं.

Trending news