Viral Jokes: दामाद ने कही ससुर से ऐसी बात, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1242657

Viral Jokes: दामाद ने कही ससुर से ऐसी बात, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

स्वास्थ के लिहाज से हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी है. मेडिकल साइंस की माने तो हंसने के दौरान हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनती है और हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. इतना ही नहीं आपकी हल्की सी मुस्कराहट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.

Viral Jokes: दामाद ने कही ससुर से ऐसी बात, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Viral Majedar Jokes: स्वास्थ के लिहाज से हंसना हमारे लिए बहुत जरूरी है. मेडिकल साइंस की माने तो हंसने के दौरान हमारे शरीर में एंटी वायरल कोशिकाएं तेजी से बनती है और हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है. इतना ही नहीं आपकी हल्की सी मुस्कराहट आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. लेकिन हंसने के लिए हर इंसान के पास कोई न कोई वजह होनी चाहिए. ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए रोजाना की तरह आज भी कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (jockes) लेकर आएं हैं जिसे पूरा पढ़ना तो दूर आंधे पढ़ने के बाद ही आपकी हंसी नहीं रूकेगी.

1.सुबह चाय पीते-पीते चिंटू के 
हाथ से चाय का प्याला नीचे गिर गया
चिंटू ने नीचे झुक के देखा तो प्याला टूटा नहीं था,
उसने अपनी बीवी की तरफ देखते हुए
हंसते हंसते कहा हा हा हा हा टूटा नहीं है बच गया..
तो उसकी बीवी बोली- बच गया नहीं बच गए..

2. सोनू- पापा साली और घरवाली में क्या अंतर होता है?
पापा- कोई अंतर नहीं होता, साली जूते चुराकर पैसा लेती है,
घरवाली जूते मारकर पैसे लेती है....

3. टीचर- बेटा तुम्हारे पापा की
उम्र क्या है?
स्टूडेंट- मैडम जितनी उम्र मेरी
है उतनी ही उनकी है..
टीचर- वो कैसै
स्टुडेंट- मैडम जिस दिन मैं पैदा हुआ 
उसी दिन तो वो पापा बने..

4. ससुर- क्या लेंगे चाय या ठंडा?
दमाद- जब तक चाय बने.. तब तक ठंडा ले आइए...

5.  पति पत्नी में जोरदार लड़ाई के बाद
पत्नी- मैं मायके जा रही हूं
पति- मैं भी मंदिर जा रहा हूं
पत्नी- कोई भी मन्नत मांग लो, फिर भी मैं वापस नहीं आऊंगी...
पति- पगली.... मन्नत पूरी हो गई है, इसलिए जा रहा हूं.

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.) 

Trending news