मां की मदद करने फ्रांस से लौटा NRI, घर बेचने पहुंचा तो लगा झटका, भाई ने ठगी से पहले ही बेच दिया घर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh872996

मां की मदद करने फ्रांस से लौटा NRI, घर बेचने पहुंचा तो लगा झटका, भाई ने ठगी से पहले ही बेच दिया घर

NRI नोएडा स्थित अपने 80 लाख रुपए के फ्लैट को बेचने पहुंचे. जहां उन्हें नया किराएदार रहता नजर आया, पूछने पर पता चला कि कुछ महिनों पहले उनके मकान मालिक ने यह घर खरीदा है.

मां की मदद करने फ्रांस से लौटा NRI, घर बेचने पहुंचा तो लगा झटका, भाई ने ठगी से पहले ही बेच दिया घर

ग्वालियरः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में खून के रिश्तों में ही धोखेबाजी का मामला सामने आया. यहां एक युवक ने विदेश में रहने वाले अपने ही NRI भाई के साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी भाई ने अपनी मां को भी घर से निकालकर दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया. NRI बेटा जब फ्रांस से लौटा तो उसे अपने भाई की इस करतूत की जानकारी मिली. जिसके बाद उसने थाने में भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

यह भी पढ़ेंः- हलवाई ने बुजुर्ग महिला को पूड़ी बेलने के बहाने बुलाया, पहाड़ी पर ले जाकर दुष्कर्म किया, चाकू मारे

पिता के देहांत के बाद मां को निकाल दिया घर से
शहर के जीवाजीगंज इलाके में रहने वाले मृदुल जैन, जो फ्रांस में एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर हैं. कुछ दिनों पहले उनके पिता नेमीचंद जैन की मौत के बाद से ग्वालियर में उनके भाई और मां साथ रहते थे. लेकिन, कुछ दिनों पहले ही मृदुल को जानकारी मिली कि उनके बड़े भाई सुमेर चंद्र जैन ने मां को घर से बाहर निकाल दिया है.

फ्लैट बेचने पहुंचे तो पता चली धोखाधड़ी
मां की मदद करने मृदुल फ्रांस से भारत आए, मां की सहायता हेतु वह नोएडा स्थित अपने 80 लाख रुपए के फ्लैट को बेचने गए. जहां उन्हें नया किराएदार रहता नजर आया, पूछने पर पता चला कि कुछ महिनों पहले उनके मकान मालिक ने यह घर खरीदा है. जानकारी जुटाने पर पता चला कि भाई सुमेर ने विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित रजिस्ट्री कार्यालय से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर उनके ही नाम से फ्लैट बेच दिया.

यह भी पढ़ेंः- इंदौर में नहीं मनेगी होली, बीजेपी नेता ने जताई आपत्ति, बोले- मेरे मोहल्ले में तो लगेगा रंग

सिग्नेचर की जगह अंगूठे का इस्तेमाल कर दिया ठगी को अंजाम
रजिस्ट्री कार्यालय में पूछताछ करने और अन्य जानकारी जुटाने पर उन्हें पता चला कि उनके भाई ने कागज में खुद की फोटो लगाई. सिग्नेचर की बजाय अंगूठे का उपयोग किया और 80 लाख रुपए का फ्लैट बेच डाला. मामला सामने आते ही मृदुल ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत कर दी. मामले में थाना इंचार्ज ने बताया कि NRI के भाई के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः- रतलाम: राशन घोटाले के आरोपियों को 3 साल बाद मिली जमानत, समर्थकों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

यह भी पढ़ेंः- ''अंकल पापा घर में बंद रखते हैं, पीटते हैं'', 10 साल की बच्ची ने सुनाई आपबीती

WATCH LIVE TV

Trending news