रैगिंगः 11वीं के स्टूडेंट्स ने 7वीं के छात्र से कपड़े उतरवाकर कराया डांस, फिर की अश्लील हरकत
आरोपी छात्रों के खिलाफ 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
)
इंदौरः मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के एक नामचीन स्कूल के हॉस्टल में एक सातवीं के छात्र से 10वीं और 11वीं के छात्रों ने पहले तो कपड़े उतरवाकर उसे डांस करवाया और फिर उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने पिता को इसके बारे में जानकारी दी. बेटे के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी छात्रों के खिलाफ 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छात्रों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मध्यप्रदेशः फिर शर्मसार हुआ देश, 5 माह की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या
लड़ूसिया पुलिस ने बताया कि, घटना निपानिया के भवंस प्रॉमिनेंट इंटरनेशनल स्कूल की है, जहां स्कूल के 10वीं और 11वीं के कुछ छात्रों ने मिलकर पहले तो 7वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट की रैगिंग ली, उसके कपड़े उतरवाकर सबके सामने उसे डांस कराया और फिर आधी रात में उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य किया, जिसके बाद बच्चा काफी डरा हुआ है. बच्चे ने अपने पिता से इस पूरी घटना के बारे में बताया है, जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी है.
वहीं बच्चे ने भी पुलिस को बताया कि 'मैं स्कूल के हॉस्टल में रहता हूं, जहां शनिवार की रात मैं अपने रूम पार्टनर के साथ था, तभी 11:30 बजे के लगभग 11वीं और 10वीं क्लास के छात्र हमारे कमले में घुस आए और मेरे कपड़े उतरवाकर मुझसे डांस करवाया. फिर वह रात को 2 बजे फिर आए और मुझे मालिश करने के लिए कहा. इसके बाद उन दोनों ने मेरे साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया, जिसके कारण जब मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा मुंह बंद कर दिया और मुझे चुप रहने के लिए कहने लगे.'
MP: कटनी में नाबालिग से रेप के दोषी को फांसी की सजा
उसने आगे बताया कि 'कुछ देर बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया और वहां से चले गए, जाते-जाते उन्होंने मुझे चुप रहने की धमकी भी दी और कहा कि मैं इस बारे में किसी को कुछ न बताऊं. सुबह जब मैंने वार्डन से इसकी शिकायत और वार्डन के मोबाइल से पापा को इसेक बारे में बताया. जिसके बाद वह आए और पुलिस में इसकी शिकायत की.'
More Stories