आपका आधार कार्ड गुम हो गया तो आप क्या करेंगे. आप कहेंगे एनरोलमेंट स्लिप के जरिए फिर से बन जाएगा. यदि एनरोलमेंट स्लिप भी न हो तब? परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप तब भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं...
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में आधार कार्ड अब सबसे जरूरी दस्तावेज हो गया है. किसी सरकारी स्कीम का लाभ लेना हो या स्कूल में बच्चे को एडमिशन दिलाना हो. बैंक में खाता खुलवाना हो या नौकरी के लिए दस्तावेजी काम पूरा करना, बिना आधार कार्ड कुछ नहीं हो सकता. ऐसे में आपका आधार कार्ड गुम हो गया तो आप क्या करेंगे. आप कहेंगे एनरोलमेंट स्लिप के जरिए फिर से बन जाएगा. यदि एनरोलमेंट स्लिप भी न हो तब? परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप तब भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं...
कैसे पता करेंगे आधार एनरोलमेंट नंबर?
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार या एनरोलमेंट की आवश्यकता होती है. इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 197 पर कॉल कर सकते हैं. यहां से आपको आधार या एनरोलमेंट नंबर जारी कर दिया जाता है. इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एनरोलमेंट नंबर या आधार रिट्रीव कर सकते हैं. इसके लिए resident.uidai.gov.in/lost-uideid पर क्लिक कर आधार या एनरोलमेंट का ऑप्शन चुनना होगा. इसके अंतर्गत मांगी गई जानकारी भरकर आप इसे रिट्रीव कर सकते हैं.
दांतों में छिपे होते हैं आपके व्यक्तित्व से जुड़े कई राज, 32 दांत वालों में होती है ये खासियत
यदि आप ऑनलाइन दिक्कत पेश आ रही है तो नजदीकी आधार केंद्र पर जा सकते हैं. यहां मोबाइल पर ओटीपी भेज या फिंगर प्रिंट से आपका एनरोलमेंट नंबर पता कर लिया जाएगा. आप यहां से आधार कार्ड का प्रिंट निकलवा सकते हैं या फिर नए आधार के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
कैसे बनता है आधार पीवीसी कार्ड?
आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC Card) बनवाना काफी आसान है और आप इसे घर बैठे बनवा सकते हैं. इसके बाद घर पर ही यह स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.
इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीवीसी कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें. या आप resident.uidai.gov.in/check-reprint-status पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं.
यहां आपसे आधार कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. इसे ओके करने के बाद अपनी जानकारी चेक करें और फिर आगे बढ़ें.
मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए आगे प्रोसेस करें. फिर आपको फीस भरनी होगी. इसमें दिए गए ऑप्शन के जरिए फीस भरें. कुछ दिनों में आपका आधार पोस्ट के जरिए पते पर पहुंच जाएगा.
आंख के नीचे तिल वाले होते हैं कामुक, आप भी जाने अपने शरीर के तिल का मतलब
पेट की पथरी से लेकर डायबिटीज का इलाज हैं ये मामूली पत्ते, आपकी रसोई में ही हैं मौजूद
Snake Dream Interpretation: सपने में सांप को देखने का मतलब?, जानिए कितना शुभ-कितना अशुभ
WATCH LIVE TV